Image Credit: PTI विश्वकप फाइनल हारने के बाद रोहित शर्मा के इस बयान ने मचा दी खलबली 
         भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया  से मिली हार के बाद कहा कि बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही जिससे नतीजा पक्ष में नहीं गया लेकिन उन्हें पूरी टीम पर गर्व है. 
 कप्तान रोहित शर्मा 
  Image Credit: PTI
             रोहित और खिलाड़ियों के चेहरे के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के चेहरों पर विश्व कप ट्राफी से चूकने की निराशा थी. 
 कप्तान रोहित शर्मा 
  Image Credit: ANI
             मैच के बाद रोहित ने कहा, ‘परिणाम भले ही पक्ष में नहीं रहा लेकिन हम जानते हैं कि आज हमारा दिन अच्छा नहीं रहा, लेकिन मुझे टीम पर गर्व है.' 
 कप्तान रोहित शर्मा 
  Image Credit: ANI
             भारतीय टीम 240 रन के स्कोर पर सिमट गयी थी और इस लक्ष्य का बचाव करना मुश्किल था. रोहित ने कहा, ‘पर ईमानदारी से कहूं तो अगर स्कोर में 20-30 रन जुड़ते तो अच्छा होता.
 कप्तान रोहित शर्मा 
  Image Credit: ANI             भारतीय कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के छठी बार चैम्पियन बनने पर कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट गंवाने के बाद बड़ी साझेदारी की.
 कप्तान रोहित शर्मा 
  Image Credit: ANI             आगे रोहित ने कहा कि, 240 रन बनाने के बाद हम चाहते थे कि शुरुआती विकेट मिल जायें, लेकिन श्रेय ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन को जाता है जिन्होंने हमें खेल से पूरी तरह बाहर कर दिया. 
 कप्तान रोहित शर्मा 
  Image Credit: ANI
             रोहित ने टॉस गंवाने के बाद कहा था कि अगर वह टॉस जीतते तो बल्लेबाजी का फैसला करते. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा था कि रोशनी में बल्लेबाजी करने के लिए विकेट बेहतर है. 
 कप्तान रोहित शर्मा 
  
Image Credit: PTI             वहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने अंतिम मैच के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बचाकर रखा था. कुछ खिलाड़ियों ने बड़े मैच में अच्छा प्रदर्शन दिखाया.' 
 कप्तान रोहित शर्मा 
  Image Credit: ANI
             और देखें
  Image credit: Getty     छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बना ऑस्ट्रेलिया, फाइनल में भारत को 6 विकेट से दी करारी शिकस्त
 मोहम्मद हफीज ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान के मुख्य कोच के रूप में काम करेंगे
 कोहली ने बनाया 'विराट' रिकॉर्ड, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का 20 साल पुराना रिकॉर्ड
 इंग्लैंड के ऑल राउन्डर खिलाड़ी डेविड विली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लेंगे जल्द ही संन्यास
     क्लिक करें