टी20 लीग: शिखर धवन के नाम है यह खास रिकॉर्ड 

@Instagram/indiancricketteam

शिखर धवन टी20 लीग में लगातार दो मैचों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. धवन ने चेन्नई और पंजाब के खिलाफ शतक लगाया था. 

शिखर धवन 

@Instagram/shikhardofficial

टी20 लीग के पहले सीजन की शुरूआत में शेन वॉर्न लीग की किसी भी टीम की अगुवाई करने वाले एकमात्र विदेशी खिलाड़ी थी. 

शेन वॉर्न 

@Instagram/shanewarne23

पैट कमिंस के नाम टी20 लीग 2022 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने मुंबई के खिलाफ 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था. 

पैट कमिंस 

@Instagram/patcummins30

ईशान किशन टी20 लीग 2022 सीजन के सबसे मंहगे खिलाड़ी थे. उन्हें ऑक्शन में मुंबई ने 15.50 करोड़ में खरीदा था. 

ईशान किशन 

@Instagram/ishankishan23

उमरान मलिक टी20 लीग 2022 में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी थे. 

उमरान मलिक 

@Instagram/indiancricketteam

और देखें

Image credit: Getty

WTC Final के लिए टीम इंडिया का ऐलान 

क्या विश्व कप में खेलते हुए नजर आएंगे ऋषभ पंत

चेन्नई के लिए खेल रहे अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी ने उड़ाए सभी के होश

कोहली के आउट होने पर हैरान रह गईं अनुष्का

क्लिक करें