विराट कोहली को
सुरक्षा  ख़तरा

Content Credit: Nishtha Brat

@Insta-virat.kohli

विराट कोहली 

आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर के पहले अहमदाबाद से कोहली से जुड़ी बड़ी ख़बर सामने आई है. 

@Insta-royalchallengers.bengaluru

विराट कोहली 

शाम को होने वाले एलिमिनेटर मैच से पहले विराट कोहली की सुरक्षा को ख़तरा होने की रिपोर्ट्स सामने आई हैं. जिसने टीम सहित वहां मौजूद लोगों और कोहली के सभी फ़ैंस को चिंता में डाल दिया है. 

@Insta-virat.kohli

विराट कोहली 

विराट और बाकी खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एलिमिनेटर के पहले होने वाला अपना एक मात्र प्रैक्टिस सेशन भी रद्द कर दिया है. 

@Insta-royalchallengers.bengaluru

विराट कोहली 

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम ने मंगलवार को होने वाले प्रैक्टिस सेशन के साथ-साथ मैच के पहले होने वाली प्रेस कांफ्रेंस को भी रद्द कर दिया है. 

@Insta-royalchallengers.bengaluru

विराट कोहली 

गुजरात पुलिस द्वारा सोमवार रात को अहमदाबाद एयरपोर्ट से चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन अब तक दोनों टीमों की तरफ़ से कोई  बयान नहीं आया है. 

@Insta-royalchallengers.bengaluru

विराट कोहली 

पुलिस अधिकारी विजय सिंह ज्वाला ने कहा, "अहमदाबाद पहुंचने के बाद विराट को गिरफ्तारियों के बारे में पता चला. उनकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.''

@Insta-royalchallengers.bengaluru

विराट कोहली 

पुलिस ने कथित तौर पर सभी आरोपियों के ठिकाने की तलाशी के बाद हथियार, संदिग्ध वीडियो और टेक्स्ट संदेश जैसी चीज़ें बरामद की हैं. 

@Insta-royalchallengers.bengaluru

राजस्थान रॉयल्स 

वहीं दूसरी और राजस्थान रॉयल्स ने अपने प्रैक्टिस सेशन को रद्द न करने का फैसला किया और उसी स्थान पर अपनी टीम के साथ प्रैक्टिस करती नज़र आई.

@Insta-rajasthanroyals

और देखें

आईसीसी टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव का जलवा बरकरार

टीम इंडिया में इन दिग्गजों को जगह नहीं देकर सेलेक्टर्स ने चौंकाया

आईपीएल में करोड़ो कमाने वाले खिलाड़ियों को नहीं मिली World Cup टीम में जगह 

T20 World Cup: ब्रायन लारा ने चुने टी20 विश्वकप के सेमीफाइनलिस्ट

क्लिक करें