सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी कोरिया ओपन के फाइनल में पहुंचे

@Instagram/chiragshetty


कोरिया ओपन 

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने चीनी जोड़ी लियांग वेई केंग और वांग चांग पर सीधे गेम में जीत के साथ कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया.

Image Credit: PTI


कोरिया ओपन 

दुनिया की तीसरे नंबर की भारतीय जोड़ी ने जिन्नम स्टेडियम में 40 मिनट तक चले मुकाबले में दूसरी वरीयता प्राप्त चीनी जोड़ी पर 21-15, 24-22 से जीत दर्ज की.

Image Credit: PTI

कोरिया ओपन 

पिछली दो हार के बाद सात्विक और चिराग की चीनी जोड़ी पर यह पहली जीत थी.

Image Credit: PTI

कोरिया ओपन 

सात्विक और चिराग, जिन्होंने इस साल इंडोनेशिया सुपर 1000 और स्विस ओपन सुपर 500 खिताब जीते हैं.

@Instagram/chiragshetty

कोरिया ओपन 

शिखर मुकाबले में इंडोनेशिया के शीर्ष वरीय फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान अर्दियांतो या कोरिया के कांग मिन ह्युक और सियो सेउंग जे के खिलाफ होंगे.

Image Credit: PTI

कोरिया ओपन 

इस साल थाईलैंड और इंडिया ओपन जीतने वाले चीनी खिलाड़ी 2-0 के आमने-सामने के रिकॉर्ड के साथ मैच में आए थे.

@Instagram/chiragshetty

कोरिया ओपन 

लेकिन यह एक अलग दिन था क्योंकि भारतीयों ने जून में अपने आखिरी टूर्नामेंट में इंडोनेशिया ओपन जीतकर लगातार दूसरे फाइनल में पहुंचने के लिए शानदार प्रदर्शन किया.

@Instagram/satwik_rankireddy

और देखें

एशिया कप के लिए पाकिस्तान को मिली मंजूरी

भारत के वेस्टइंडीज दौरे का ऐलान

ICC रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा

पुजारा की जगह ले सकता है यह बल्लेबाज

ndtv.in/sports