Background Image

रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबेडन यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचे

Image Credit: ANI
Background Image

रोहन बोपन्ना

भारत के स्टार खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन ने यूएस ओपनर के डबल्स में सीधे सेटों में मैच अपने नाम करते हुए फाइनल में जगह बना ली.

Image Credit: AFP
Background Image

रोहन बोपन्ना

यह 43 साल के बोपन्ना के लिए करियर में सिर्फ दूसरा मौका है, जब उन्होंने किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में प्रवेश किया है.

Image Credit: ANI
Background Image

रोहन बोपन्ना

इन दोनों ने निकोलस महुट और पियरे हरबर्ट की फ्रांसिसी जोड़ी को सीधे सेटों में 7-6 (7-3) और 6-2 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया.

Image Credit: AFP

रोहन बोपन्ना

इससे पहले इस जोड़ी ने पहले सेट में सात सेट प्वाइंट बचाते हुए नाथनिएल लैमोंस और जैकसन विथ्रो को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था.

Image Credit: AFP

रोहन बोपन्ना

उन्होंने अमेरिकी जोड़ी को 7-6, 6-1 से हराया था. रोहन और मैथ्यू एडबेन औ फ्रांसिसी जोड़ी के बीच पहले सेट में जोरदार टक्कर देखने को मिली.

Image Credit: AFP

रोहन बोपन्ना

पहले सेट में मिली हार के बाद फ्रांसिसी जोड़ी लयविहीन और नर्वस दिखाई पड़ी, जिसका मैथ्यूज और बोपन्ना ने पूरा फायदा उठाया.

Image Credit: AFP

रोहन बोपन्ना

इन दोनों ने एक बार बढ़त हासिल की, तो आत्मविश्वास बढ़ता ही गया. और दूसरा सेट रोहन और मैथ्यूज ने आसानी से 6-3 के अंतर से जीतकर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया.

Image Credit: AFP

और देखें

एशिया कप के लिए पाकिस्तान को मिली मंजूरी

ICC ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के काटे WTC पॉइंट्स

ICC रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा

केएल राहुल एशिया कप से कर सकते हैं वापसी

ndtv.in/sports