@Twitter- BCCIdomestic

हैदराबाद के बल्लेबाज ने तोड़ा 252 साल का रिकॉर्ड

हैदराबाद के बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान सिर्फ 147 गेंदों में तिहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया.

तन्मय अग्रवाल

@Twitter -mufaddal_vohra

अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच के दौरान तन्मय अग्रवाल ने ट्रिपल सेंचुरी के दौरान 33 चौके और 21 छक्के लगाए, जो कि एक रिकॉर्ड है.

तन्मय अग्रवाल

Image Credit: PTI

तन्मय दिन का खेल खत्म होने पर 160 गेंदों पर 323 रन बनाकर नाबाद रहे, जो फर्स्ट क्लास में एक दिन किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सातवां बड़ा स्कोर है.

तन्मय अग्रवाल

@Insta- tanmayagarwal63

 28 वर्षीय तन्मय अग्रवाल रणजी इतिहास में एक ही दिन में 300 से अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं.

तन्मय अग्रवाल

@Insta- tanmayagarwal63

तिहरे शतक के लिए मैदान पर बिताए मिनटों के हिसाब से यह दूसरा सबसे तेज़ तिहरा शतक रहा.

तन्मय अग्रवाल

@Insta- tanmayagarwal63

पहला फर्स्ट क्लास मैच 1772 में खेला गया था और तब से कोई भी 150 गेंदों के अंदर तिहरा शतक नहीं जड़ पाया है. तन्मय ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं. 

तन्मय अग्रवाल

@Insta- tanmayagarwal63

तन्मय अग्रवाल ने अपनी पारी के दौरान रवि शास्त्री को पछाड़ते हुए सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.

तन्मय अग्रवाल

@Insta- tanmayagarwal63

तन्मय ने 119 गेंदों में दोहरा शतक पूरा किया और यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक है.

तन्मय अग्रवाल

@Insta- tanmayagarwal63

और देखें


बांग्लादेश आम चुनाव: शाकिब अल हसन डेढ़ लाख वोटों से जीते चुनाव

T20 World Cup: कब भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

IND vs AFG T20 Series: टीम इंडिया का हुआ ऐलान

डेविड वॉर्नर के नाम है ये बड़ा रिकॉर्ड, सचिन, रोहित समेत कई दिग्गजों से हैं आगे

क्लिक करें