राजस्थान का ये पूत जो  देश के लिए जंग भी लड़ा, ओलिंपिक मेडल भी जीता 

@Instagram/ra_rathore


राज्यवर्धन राठौर 

राज्यवर्धन सिंह राठौर का जन्म 29 जनवरी 1970 को राजस्थान के जैसलमेर में हुआ था. उन्होंने कई रोल में भारत को गौरवान्वित महसूस कराया है. 

@Instagram/ra_rathore


राज्यवर्धन राठौर 

एक सैनिक, एक ओलिंपिक मेडलिस्ट, एक नेता, और एक सांसद. राज्यवर्धन ने अपने 53 साल के जीवन में ये सभी भूमिका निभाई और हर रोल में अपना लोहा मनवाया. 

@Instagram/ra_rathore

राज्यवर्धन राठौर 

राज्यवर्धन  एक सैनिक परिवार में पैदा हुए थे. उनके पिता रिटायर आर्मी ऑफिसर थे. वो खुद 12वीं के बाद नेशनल डिफेंस अकेडमी और फिर इंडियन मिलिट्री अकेडमी गए. 

@Instagram/ra_rathore

राज्यवर्धन राठौर 

अपना निशानेबाज़ी करियर की 1998 में शुरुआत करने के बाद Rathore ने बहुत जल्द अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल कर ली और साल 2002 के कॉमनवेल्थ खेलों में उन्होंने स्वर्ण अपने नाम किया.

@Instagram/ra_rathore

राज्यवर्धन राठौर 

Rathore ने अद्भुत निशानेबाज़ी दिखाते हुए  चीन के Wang Zheng को पछाड़ते हुए भारत के ओलिंपिक इतिहास का पहला रजत पदक देश कि झोली में डाला. 

@Instagram/ra_rathore

राज्यवर्धन राठौर 

ओलंपिक रजत पदक विजेता राठौड़ 2017 में देश के पहले ऐसे खेलमंत्री बने जो खिलाड़ी रहे हैं.

@Instagram/ra_rathore

राज्यवर्धन राठौर 

बता दें कि युद्धे के समय वो कप्तान थे हालांकि बाद में उन्हें प्रमोट करके मेजर बना दिया गया. 

@Instagram/ra_rathore

राज्यवर्धन राठौर 

साल 2013 में उन्होंने कर्नल के पद पर जाने के बाद सेना से रिटायरमेंट ले लिया था. इसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा.   

@Instagram/ra_rathore

और देखें

एशिया कप के लिए पाकिस्तान को मिली मंजूरी

भारत के वेस्टइंडीज दौरे का ऐलान

ICC रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा

पुजारा की जगह ले सकता है यह बल्लेबाज

ndtv.in/sports