मैग्नस कार्लसन ने शतरंज विश्व कप जीता, प्रज्ञानंद इतिहास रचने से चूके

Image credit: ANI

प्रज्ञानानंद

भारत के युवा चेस खिलाड़ी रमेशबाबू प्रगनानंदा का FIDE वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया है.

Image credit: ANI

प्रज्ञानानंद

उन्हें 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन ने फाइनल के टाईब्रेकर में 1.5-0.5 से हराया.

Image credit: ANI

प्रज्ञानानंद

टाईब्रेकर का पहला रैपिड गेम नॉर्वे के खिलाड़ी ने 47 मूव के बाद जीता था। दूसरा गेम ड्रॉ रहा और कार्लसन चैंपियन बन गए.

Image credit: PTI

प्रज्ञानानंद

इससे पहले, दोनों ने क्लासिकल राउंड के दोनों गेम ड्रॉ खेले थे. प्रज्ञानंद अगर यह मुकाबला जीत जाते तो 21 साल बाद कोई भारतीय यह टाइटल जीतता.

Image credit: ANI

विश्वनाथन आनंद

इससे पहले विश्वनाथन आनंद ने 2002 में इस चैंपियनशिप में जीत हासिल की थी। तब प्रज्ञानंद पैदा भी नहीं हुए थे.

Image credit: ANI

प्रज्ञानानंद

मैग्नस कार्लसन FIDE वर्ल्ड कप में पहली बार चैंपियन बने हैं. भारतीय दिग्गज के विश्नाथन आनंद और लेवोन एरोनियन ने 2-2 खिताब जीते हैं.

Image credit: ANI

वर्ल्ड कप

FIDE वर्ल्ड कप 2000 में शुरू हुआ था. पहले 2 सीजन चर्ल्ड चेस चैंपियनशिप से लिंक नहीं थे और टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जा रहा था.

Image credit: PTI

प्रज्ञानानंद

प्रज्ञानानंद महान खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद के बाद विश्व कप फाइनल में जगह बनाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. वह 2024 में होने वाले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए भी क्वालीफाई कर चुके हैं.

Image credit: PTI

और देखें

एशिया कप के लिए पाकिस्तान को मिली मंजूरी

ICC ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के काटे WTC पॉइंट्स

ICC रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा

केएल राहुल एशिया कप से कर सकते हैं वापसी

ndtv.in/sports