अहमदाबाद टेस्ट हुआ खास, नजर आए मोदी 
   Image credit: Getty         भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रही टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले के पहले दिन दोनों देशों के प्रधानमंत्री स्टेडियम में मैच देखने आए. 
 अहमदाबाद टेस्ट 
  Image credit: Getty             अहमदाबाद टेस्ट की शुरूआत से पहले दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने अपने-अपने कप्तान को एक खास कैप देकर सम्मानित किया. 
 खास कैप 
  Image credit: Getty             भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज के साथ एक खास गोल्फ कार्ट में स्टेडियम का चक्कर भी लगाया. 
 गोल्फ कार्ट 
  Image credit: Getty             भारत और ऑस्ट्रेलिया के दोस्ती के 75 साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में दोनों देशों के इस खास अंदाज में जश्न बनाया है. 
 दोस्ती के 75 साल 
  Image credit: Getty             अहमदाबाद टेस्ट में टॉस के लिए जिस सिक्के का इस्तेमाल हुआ, वो भी खास है, जिस पर दोनों देशों की क्रिकेट से जुड़ी यादों को दिखाया गया है. 
 टॉस का सिक्का
  Image credit: Getty              और स्पोर्ट्स अपडे्टस के लिए
   Image credit: Getty     क्लिक करें