वन-डे डेब्यू पर 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ी

Image credit: Getty


टोनी डोडेमाइड

Image credit: Getty

ऑस्ट्रेलिया के टोनी डोडेमाइड ने 1988 में वन-डे डेब्यू किया था और अपने पहले ही मैच में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मात्र 21 रन देकर पांच विकेट चटकाए.


एलन डोनाल्ड

Image credit: Getty

'व्हाइट लाइटनिंग' के नाम से मशहूर डोनाल्ड ने 1991 में भारत के खिलाफ ईडन गार्डन्स, कोलकाता में वन-डे डेब्यू किया था और 29 रन देकर पांच विकेट लिए थे.


ऑस्टिन कोडरिंगटन

Image credit: Getty

कोडरिंगटन ने 2003 विश्वकप में बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट लिए थे. कोडरिंगटन वर्ल्ड कप में डेब्यू करते हुए 5 विकेट लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं.


फिडेल एडवर्ड्स

Image credit: Getty

वेस्ट इंडीज़ के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ एडवर्ड्स ने 2003 में हरारे में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ वन-डे डेब्यू मैच खेला था और 22 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे.


ब्रायन विटोरी

Image credit: Getty

ज़िम्बाब्वे के तेज़ गेंदबाज़ ब्रायन विटोरी ने 2011 में बांग्लादेश के विरुद्ध अपने वन-डे डेब्यू मैच में मात्र 30 रन देकर 5 विकेट झटके थे.


तस्कीन अहमद

Image credit: Getty

बांग्लादेश के गेंदबाज़ तस्कीन ने 2014 में भारत के खिलाफ ढाका में वन-डे डेब्यू किया था और बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 28 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे.


क्रेग यंग

Image credit: Getty

आयरलैंड के क्रेग यंग ने 2014 में वन-डे डेब्यू पर अपने पड़ोसी मुल्क स्कॉटलैंड के खिलाफ शानदार बॉलिंग स्पेल फेंकते हुए 46 रन देकर 5 विकेट लिए थे.


मुस्तफ़िज़ुर रहमान

Image credit: Getty

बांग्लादेश के प्रतिभावान गेंदबाज़ मुस्तफ़िज़ुर ने 2015 में भारत के खिलाफ ढाका में वन-डे डेब्यू किया था और 50 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे.


कगिसो रबाडा

Image credit: Getty

दक्षिण अफ्रीका के रबाडा ने 2015 में बांग्लादेश के विरुद्ध ढाका में 16 रन देकर 6 विकेट लिए थे. वन-डे डेब्यू पर फेंका गया यह सर्वश्रेठ बॉलिंग स्पेल है.


दसुन शानका

Image credit: Getty

श्रीलंका के आल-राउंडर शानका ने 2016 में मेज़बान आयरलैंड के खिलाफ अपने वन-डे डेब्यू पर 46 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे.


जेक बॉल

Image credit: Getty

इंग्लैंड के लम्बे कद के तेज़ गेंदबाज़ जेक बॉल ने 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ वन-डे डेब्यू पर उम्दा गेंदबाज़ी करते हुए 51 रन देकर 5 विकेट लिए थे.


Video credit: Getty

इन गेंदबाज़ों के अलावा श्रीलंका के उवैस करनैन, चरिथा बुधिक्का और नामीबिया के जैन फ्रीलिंक ने भी वन-डे डेब्यू पर पांच विकेट हासिल किए हैं.

और स्‍पोर्ट्स अपडे्टस के लिए

Image credit: Getty

क्लिक करें