इस गुमनाम भारतीय के नाम है बड़ा रिकॉर्ड 
   Image credit: Instagram @paulvalthaty          पॉल वल्थाटी टी20 लीग में एक पारी में सबसे अधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में डिविलियर्स के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं. 
 पॉल वल्थाटी 
  Image credit: Instagram @paulvalthaty              धवन टी20 लीग में किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं. धवन ने चेन्नई के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाए हैं. 
 धवन
  Image credit: Instagram @shikhardofficial              रोहित शर्मा को कोलकाता के खिलाफ रन बनाना पंसद है. रोहित शर्मा ने कोलकाता के खिलाफ टी20 लीग में एक हजार से अधिक रन बनाए हैं. 
 रोहित शर्मा
  Image credit: Instagram @rohitsharma45              मुरली विजय टी20 लीग में एक पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. उन्होंने बैंगलोर के खिलाफ 11 छक्के लगाए थे. 
 मुरली विजय 
               संजू सैमसन ने 2018 में बैंगलोर के खिलाफ नाबाद 92 रनों की पारी खेली थी और इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 10 छक्के लगाए थे. 
 संजू सैमसन 
  Image credit: Instagram @imsanjusamson               और स्पोर्ट्स अपडे्टस के लिए
   Image credit: Getty     क्लिक करें