Image Credit: ANI
पाकिस्तान के इमाद वसीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया
पाकिस्तान के स्पिन-ऑलराउंडर इमाद वसीम ने शुक्रवार 24 नवंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की.
इमाद वसीम
Image Credit: ANI
34 साल के खिलाड़ी ने पाकिस्तान के लिए अब तक 55 वनडे और 66 टी-20 मुकाबले खेले. इमाद को टेस्ट स्क्वॉड में कभी जगह नहीं मिली.
इमाद वसीम
image Credit: ANI
उन्होंने आखिरी बार इस साल अप्रैल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैच में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था.
इमाद वसीम
@Instagram/imadwasim
इमाद ने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 और उसी साल श्रीलंका के खिलाफ वनडे में डेब्यू किए थे. उनका इंटरनेशनल क्रिकेट करियर आठ साल का रहा.
इमाद वसीम
@Instagram/imadwasim बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर इमाद ने 55 वनडे में 44 विकेट और 66 टी-20 में 65 विकेट लिए. वहीं उन्होंने वनडे में 986 रन और टी-20 में 486 रन बनाए.
इमाद वसीम
@Instagram/imadwasim इमाद पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में कराची किंग्स का हिस्सा हैं. साथ ही वह हंड्रेड, कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) और लंका प्रीमियर लीग (LPL) का भी हिस्सा रहे हैं.
इमाद वसीम
@Instagram/imadwasim
इमाद ने ‘X' (ट्विटर) पर लिखा, 'हाल के दिनों में मैं अपने इंटरनेशनल करियर के बारे में काफी सोचा और इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने का सही समय है.
इमाद वसीम
@Instagram/imadwasim और देखें
Image credit: Getty छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बना ऑस्ट्रेलिया, फाइनल में भारत को 6 विकेट से दी करारी शिकस्त
मोहम्मद हफीज ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान के मुख्य कोच के रूप में काम करेंगे
कोहली ने बनाया 'विराट' रिकॉर्ड, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का 20 साल पुराना रिकॉर्ड
मोहम्मद शमी के इस बड़े खुलासे ने किया फैंस को हैरान
क्लिक करें