Image credit: Getty
क्रिकेट का मक्का 'लॉर्ड्स' दुनिया का सबसे पुराना क्रिकेट ग्राउंड है, जिसकी स्थापना 1814 में थॉमस लॉर्ड ने की थी. यहां 5 बार वर्ल्ड कप फाइनल हुआ है.
Image credit: Getty
यह स्टेडियम 1830 के दशक में बना था और 1899 में यहां पहला टेस्ट खेला गया था. ट्रेंटब्रिज, नॉटिंघमशायर काउंटी क्लब का होम ग्राउंड है.
Image credit: Getty
यह स्टेडियम 1845 में बना था और यहां पहला टेस्ट 1880 में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था. हर साल इस मैदान पर इंग्लिश सीज़न का अंतिम टेस्ट खेला जाता है.
Image credit: Getty
एससीजी (SCG) की स्थापना 1848 में हुई थी और यह ऑस्ट्रेलिया का सबसे पुराना क्रिकेट ग्राउंड है. एससीजी पर पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट 1882 में खेला गया था.
Image credit: Getty
वर्ष 1853 में स्थापित एमसीजी (MCG) दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान है. यहां 1956 ओलिम्पिक और 2006 राष्ट्रमंडल खेल भी आयोजित हुए हैं.
Image credit: Getty
इस स्टेडियम का निर्माण 1857 में हुआ था और यहां 1884 में पहली एशेज़ सीरीज़ खेली गई थी. इस वेन्यू ने पांच बार क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेज़बानी की है.
Image credit: Getty
ईडन गार्डन को भारतीय क्रिकेट का 'मक्का' कहा जाता है. 1864 में स्थापित यह मैदान दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट ग्राउंड है, जहां 80,000 लोग बैठ सकते हैं.
Image credit: Instagram
न्यूज़ीलैंड का सबसे पुराना क्रिकेट स्टेडियम द बेसिन रिजर्व वर्ष 1868 में बनाया गया था. 1930 में यहां पहला टेस्ट न्यूज़ीलैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था.
Image credit: Instagram
इस मैदान का निर्माण 1871 में हुआ था. 1884 में इस मैदान पर पहला मैच ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच खेला गया था. यहां 50,000 लोगों के बैठने की क्षमता है.
Image credit: Getty
श्रीलंका स्थित गॉल स्टेडियम 1876 में बना था. इस मैदान पर पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 1998 में न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला गया था.
Image credit: Getty
और स्पोर्ट्स अपडे्टस के लिए
Image credit: Getty