Image Credit: ANI

WC 2023: ईडेन गार्डन में इतने रुपये में देख पाएंगे मैच

भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मैचों की टिकट की प्राइज़ का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने फैंस के इस इंतज़ार को खत्म कर दिया है.

 ईडेन गार्डन

@Instagram/indiancricketteam


बंगाल क्रिकेट संघ ने कहा कि ईडन गार्डन पर होने वाले 2023 World Cup  सेमीफाइनल मुकाबले के लिए दर्शकों को कम से कम 900 रुपये खर्च करने होंगे. 

 ईडेन गार्डन

@Instagram/indiancricketteam

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले तथा सेमीफाइनल के टिकट 900 रुपये (अपर टीयर) से तीन हजार रुपये (बी, एल ब्लॉक) के बीच होंगे

 ईडेन गार्डन

@Instagram/indiancricketteam

ईडन गार्डन्स को विश्व कप के पांच मैचों की मेजबानी मिली है और यहां 63500 दर्शकों के बैठने की क्षमता है.

 ईडेन गार्डन

Image Credit: ANI

ईडन गार्डन में होने वाले विश्व कप सेमीफाइनल और भारत-अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए टिकट 900 से 3000 रुपये के बीच होगी. दो मैचों के लिए अन्य दो मूल्यवर्ग 1500 रुपये और 2500 रुपये  होंगे. 

 ईडेन गार्डन

Image Credit: ANI

यहां विश्व कप के कुल 5 मुकाबले खेले जाएंगे. यहां बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच खेले जाने वाले मैच की टिकट सबसे सस्ती होगी.

 ईडेन गार्डन

@Instagram/bangladeshtigers

 इस मैच को देखने के लिए फैंस को 650 (अपर टीयर) से लेकर 1500 रुपये (बी, सी, के, एल ब्लॉक) देने होंगे. मैच में डी और एच ब्लॉक के लिए 1,000 रुपये का टिकट होगा. 

 ईडेन गार्डन

@Instagram/kncbcricket

इस मैदान पर पाकिस्तान को इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच खेलने हैं. इन दोनों मैचों के लिए टिकट- 800 (अपर टीयर), 1200 (डी, एच ब्लॉक), 2000 (सी, के ब्लॉक) और 2200 रुपये (बी, एल ब्लॉक) के होंगे. 

 ईडेन गार्डन

@Instagram/englandcricket

और देखें

Image credit: Getty

IPL की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ रहे खिलाड़ी... 

एशिया कप: पाकिस्तान को लेकर आकाश चोपड़ा का बयान

रोहित के लिए सिरदर्द ना बन जाए टीम इंडिया की ये कमजोर कड़ी

हैरी ब्रूक ने एशेज सीरीज में रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में कोई नहीं कर पाया है ऐसा

क्लिक करें