निकोलस पूरन ने 15 गेंद पर लगाया अर्धशतक

Image credit: Instagram: @nicholaspooran 

निकोलस पूरन के नाम टी20 लीग इतिहास का सबसे तेज अर्धशत है. पूरन ने बैंगलोर के खिलाफ मैच में केवल 15 गेंदों में अर्धशतक जड़ा है. 

निकोलस पूरन 

Image credit: Instagram: @nicholaspooran 

टी20 लीग में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में लखनऊ के कप्तान टॉप पर हैं. केएल राहुल ने 2018 में केवल 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था. 

केएल राहुल 

Image credit: Instagram: @klrahul 

रिंकू सिंह टी20 लीग इतिहास के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच के आखिरी ओवर में पांच छक्के जड़े हैं. 

रिंकू सिंह 

Image credit: Instagram: @rinkukumar12 

टी20 लीग में एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बैंगलोर के विराट कोहली के नाम है. कोहली ने 2016 सीजन में 973 रन बनाए थे. 

विराट कोहली 

Image credit: Getty  

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा टी20 लीग में सर्वधिक छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा ने लीग में 241 छक्के लगाए हैं.

रोहित शर्मा 

Image credit: Getty 

और स्‍पोर्ट्स अपडे्टस के लिए

Image credit: Getty
क्लिक करें