नेमार ने पेले का रिकॉर्ड तोड़ा, बने ब्राजील के टॉप गोल स्कोरर

Image Credit: AFP

ब्राजील

ब्राजील ने शुक्रवार को साउथ अमेरिका 2026 वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स मैच में बोलिविया को 5-1 से हरा दिया.

Image Credit: AFP

नेमार

इस मैच में नेमार ने इतिहास रच दिया. नेमार जूनियर अब ब्राजील के ऑलटाइम टॉप गोल स्कोरर बन गए हैं.

Image Credit: AFP

नेमार

ऐसा कर उन्होंने पूर्व दिग्गज पेले के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. पेले ने साल 1957 और 1971 के बीच ब्राजील के लिए 92 मैच खेले और कुल 77 गोल किए.

@Instagram/ronaldo

नेमार

नेमार अब उनसे आगे निकल गए हैं, उनके अब 79 गोल हो गए हैं. नेमार का यह 125वां मैच था. पेले की पिछले साल दिसंबर में 82 साल की आयु में मृत्यु हो गई.

Image Credit: AFP

रोनाल्डो

सूची में तीसरे नंबर पर रोनाल्डो हैं जिन्होंने 1992 से 2011 के बीच 92 मैचों में 65 गोल किए. और चौथे स्थान पर रोमारियो हैं जिन्होंने 70 खेलों में 55 गोल किए.

@Instagram/ronaldo

नेमार

ब्राजील ने बोलीविया को 5-1 से हराया. मैच में नेमार ने दो गोल किए. मैच के 17वें मिनट में नेमार ने एक पेनल्टी मिस कर दी थी.

Image Credit: AFP

नेमार

ब्राजील के लिए नेमार (61वें, 90+3वें मिनट) रोड्रिगो (24वें, 53वें मिनट) और राफिन्हा (47वें) ने गोल किए. वहीं बोलीविया के लिए एकमात्र गोल विक्टर अब्रेगो (78वें मिनट) ने किया.

Image Credit: AFP

और देखें

डेवोन कॉनवे और डेरिल मिशेल ने तोड़ा कोहली-द्रविड़ का रिकॉर्ड

ICC ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के काटे WTC पॉइंट्स

ICC रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा

केएल राहुल एशिया कप से कर सकते हैं वापसी

ndtv.in/sports