(Photo Credit-x)

टोक्यो में गोल्ड, पेरिस में सिल्वर... कैसा रहा नीरज चोपड़ा का सफर?

(Photo Credit-x)


पेरिस ओलंपिक के पुरुष जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता है. 

(Photo Credit-x)


नीरज ओलंपिक में लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए.

(Photo Credit-x)


नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर का थ्रो फेंका.

(Photo Credit-x)


वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीता.

(Photo Credit-x)


इसके साथ ही उन्होंने नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया. अरशद नदीम ने इतिहास रचते हुए 92.97 मीटर का थ्रो फेंका.

(Photo Credit-x)


ग्रेनाडा के एंटर्सन पीटर्स ने 88.54 मीटर के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज़ मेडल जीता है.

(Photo Credit-x)


नीरज चोपड़ा छह राउंड में पांच बार फाउल हुए और एकमात्र दूसरे राउंड में उन्होंने 89.45 मीटर का थ्रो किया.

(Photo Credit-x)


2020 टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतकर नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचा था.

(Photo Credit-x)


पेरिस में जीत के साथ ही हरियाणा के सोनीपत में नीरज चोपड़ा का गांव जश्न में डूब गया.

Image Credit: x


नीरज चोपड़ा की गोल्डन बॉय बनने की कहानी पानीपत के एक छोटे से गांव से शुरू होती है. तब नीरज का वजन 80 किलो था. 

(Photo Credit-x)


कुर्ता पायजामा पहने नीरज को सब सरपंच कहते थे.फिटनेस सही करने के के लिए नीरज पानीपात में स्टेडियम जाने लगे.

(Photo Credit-x)

यहां उन्होंने दूसरों के कहने पर जेवलिन में हाथ आजमाया, जिसके बाद नीरज चोपड़ा की जेवलिन थ्रो की शुरुआत हुई.

(Photo Credit-x)

बेहतर सुविधाओं की तलाश में नीरज पंचकुला शिफ्ट हो गए. इसके बाद नीरज चोपड़ा ने 2016 में  पोलैंड में U-20 विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता.

(Photo Credit-x)

नीरज चोपड़ा ने गोल्ड कोस्ट में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में  स्वर्ण पदक जीता था. उनहोंने इस खेल में 86.47 मीटर के जेवलिन थ्रो फेंका था.

(Photo Credit-x)

इसके बाद 2018 में एशियाई खेलों में 88.07 मीटर तक जेवलिन थ्रो कर स्वर्ण पदक जीता.

ये भी पढ़े

'कुश्ती जीत गई , मैं हार गई' विनेश फोगाट ने कुश्ती से लिया संन्यास, जानें कैसा रहा उनका wrestling करियर?

Click Here