ANI PIC Credit

धोनी का आईपीएल में महारिकॉर्ड

धोनी भले ही अब सीएसके की कप्तानी नहीं कर रहे हैं लेकिन लगातार अपने परफॉर्मेंस से दिल जीत रहे हैं. 

धोनी

Insta CSK IPL

हैदराबाद के खिलाफ मैच में सीएसके को 78 रनों से जीत मिली.

सीेएसके को जीत

Insta - CSK

जीत के साथ ही धोनी के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

धोनी

@Insta- CSK

धोनी IPL में 150 जीत का हिस्सा रहने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं. 

धोनी

Insta - CSK

हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के साथ ही धोनी बतौर प्लेयर 150वीं आईपीएल जीत का हिस्सा रहने वाले खिलाड़ी हैं. 

धोनी

Insta- Chennai Super Kings

रोहित शर्मा  भी आईपीएल में 133 मैचों में जीत हिस्सा रहने वाले खिलाड़ी हैं. 

रोहित शर्मा

Insta - Rohit Sharma

दिनेश कार्तिक और सुरेश रैना 125 आईपीएल मैचों में जीत का हिस्सा रहे हैं. 

दिनेश कार्तिक

Insta- Suresh Raina

और देखें


ICC टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने नंबर-1 बनकर रचा इतिहास

यशस्वी जायसवाल ने गावस्कर, कांबली की इस खास लिस्ट में बनाई जगह

U19 WC: ऑस्ट्रेलिया की भारत से होगी खिताबी जंग

जब एंडरसन ने खेला था अपना टेस्ट, इन खिलाड़ियों का नहीं हुआ था जन्म, अब खेल रहे एक साथ 

क्लिक करें