बेल्जियम ग्रां प्री 1955 में फेरारी कार के परीक्षण के दौरान कैस्टेलोटी की दुर्घटना में मौत हो गई थी. उनके सिर पर काफी गंभीर चोट लगी थी.
1994 में सैन मरीनो ग्रां प्री क्वॉलीफाइंग के दौरान रोलैंड रत्ज़ेनबर्गर की दुर्घटना में मौत हो गई थी. मौत का कारण रत्ज़ेनबर्गर के सिर में हुआ फ्रैक्चर था.
तीन एफ1 खिताब जीतने वाले सेना की मृत्यु 1994 में सैन मरीनो ग्रां प्री में एक दुर्घटना में हुई. ब्राज़ील में उनकी मौत पर राष्ट्रीय शोक मनाया गया था.
विलेन्यूवे का एक्सीडेंट बेल्जियम ग्रां प्री क्वालीफाइंग के दौरान जोहान मास को ओवरटेक करते समय हुआ था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी.
1977 में टॉम प्राइस की कार रेनो ज़ोरज़ी की ट्रैक पर रुकी हुई कार से लड़ गई, जिसके चलते उनके सिर पर गंभीर चोट लगी और उनकी मौत हो गई.
वोल्फगैंग को 1957 में खिताब जीतने के लिए मोंज़ा रेस में तीसरे स्थान पर आना था, लेकिन जिम क्लार्क को ओवरटेक करते वक्त उनका भीषण एक्सीडेंट हो गया था.
पियर्स करेज ने अपने छोटे करियर में मैकलारेन और ब्रेबम जैसी टीमों के लिए रेस की. 1970 नीदरलैंड्स ग्रां प्री में एक दुर्घटना में उनकी जान चली गई.
1978 में पीटरसन की मौत मोंज़ा सर्किट पर हुई थी. रेस के दौरान रिकार्डो पैट्रिस की टक्कर जेम्स हंट से हुई, और फिर हंट व रॉनी की कारें आपस में टकरा गईं.
2015 जापानी ग्रां प्री के दौरान दुर्घटना में चोटिल होने के बाद बियांची कोमा में चले गए थे और नौ महीने बाद उनकी मौत हो गई थी.
1955 फ्रेंच ग्रां प्री में लुइगी मुसो की कार माइक हॉथोर्न को ओवरटेक करते समय खाई में गिर गई और सिर में गंभीर चोट की वजह से उनकी मौत हो गई.
और स्पोर्ट्स
अपडे्टस के लिए