Image credit: Getty

फार्मूला वन ट्रैक पर जान गंवाने वाले रेसिंग ड्राइवर

Image credit: Getty

यूजेनियो कैस्टेलोटी

बेल्जियम ग्रां प्री 1955 में फेरारी कार के परीक्षण के दौरान कैस्टेलोटी की दुर्घटना में मौत हो गई थी. उनके सिर पर काफी गंभीर चोट लगी थी.

Image credit: Getty

रोलैंड रत्ज़ेनबर्गर

1994 में सैन मरीनो ग्रां प्री क्वॉलीफाइंग के दौरान रोलैंड रत्ज़ेनबर्गर की दुर्घटना में मौत हो गई थी. मौत का कारण रत्ज़ेनबर्गर के सिर में हुआ फ्रैक्चर था.

Image credit: Getty

एर्टन सेना

तीन एफ1 खिताब जीतने वाले सेना की मृत्यु 1994 में सैन मरीनो ग्रां प्री में एक दुर्घटना में हुई. ब्राज़ील में उनकी मौत पर राष्ट्रीय शोक मनाया गया था.

Image credit: Getty

गिल्स विलेन्यूवे

विलेन्यूवे का एक्सीडेंट बेल्जियम ग्रां प्री क्वालीफाइंग के दौरान जोहान मास को ओवरटेक करते समय हुआ था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी.

Image credit: Getty

टॉम प्राइस

1977 में टॉम प्राइस की कार रेनो ज़ोरज़ी की ट्रैक पर रुकी हुई कार से लड़ गई, जिसके चलते उनके सिर पर गंभीर चोट लगी और उनकी मौत हो गई.

Image credit: Getty

वोल्फगैंग वॉन ट्रिप्स

वोल्फगैंग को 1957 में खिताब जीतने के लिए मोंज़ा रेस में तीसरे स्थान पर आना था, लेकिन जिम क्लार्क को ओवरटेक करते वक्त उनका भीषण एक्सीडेंट हो गया था.

Image credit: Getty

पियर्स करेज

पियर्स करेज ने अपने छोटे करियर में मैकलारेन और ब्रेबम जैसी टीमों के लिए रेस की. 1970 नीदरलैंड्स ग्रां प्री में एक दुर्घटना में उनकी जान चली गई.

Image credit: Getty

रॉनी पीटरसन

1978 में पीटरसन की मौत मोंज़ा सर्किट पर हुई थी. रेस के दौरान रिकार्डो पैट्रिस की टक्कर जेम्स हंट से हुई, और फिर हंट व रॉनी की कारें आपस में टकरा गईं.

Image credit: Getty

जूल्स बियांची

2015 जापानी ग्रां प्री के दौरान दुर्घटना में चोटिल होने के बाद बियांची कोमा में चले गए थे और नौ महीने बाद उनकी मौत हो गई थी.

Image credit: Getty

लुइगी मुसो

1955 फ्रेंच ग्रां प्री में लुइगी मुसो की कार माइक हॉथोर्न को ओवरटेक करते समय खाई में गिर गई और सिर में गंभीर चोट की वजह से उनकी मौत हो गई.

Image credit: Getty

Image credit: Getty

और स्‍पोर्ट्स
अपडे्टस के लिए

क्लिक करें