रेसिंग ड्राइवर

एफ-1 इतिहास के सफलतम 

Image credit: Getty

माइकल शूमाकर

जर्मन दिग्गज शूमाकर ने सबसे ज़्यादा एफ-1 टाइटल जीते हैं. वह सात बार (1994, 1995, 2000, 2001, 2002, 2003, 2004) खिताब हासिल कर चुके हैं.

Image credit: Getty


लुइस हैमिल्टन

ब्रिटिश ड्राइवर हैमिल्टन ने 2020 चैम्पियनशिप जीतने के साथ शूमाकर के सर्वाधिक (7) टाइटल की बराबरी कर ली है और अब इस रिकॉर्ड को तोड़ने के एकमात्र दावेदार हैं.

Image credit: Getty


जुआन मैनुअल फांगियो

'एल माइस्ट्रो' नाम से मशहूर फांगियो ने '60 के दशक में राज किया था. अर्जेंटीना के इस रेसर ने पांच बार (1951, 1954, 1955, 1956, 1957) एफ-1 खिताब जीता.

Image credit: Getty


एलेन प्रोस्ट

'90 के दशक में प्रोस्ट ने फैन्स को अपनी रफ्तार का दीवाना बना दिया था. इस फ्रेंच ड्राइवर ने चार बार (1985, 1986, 1989, 1993) फार्मूला-वन खिताब जीता.

Image credit: Getty


सेबेस्टियन वेट्टल

जर्मनी के युवा रेसर वेट्टल महानतम एफ-1 ड्राइवरों में से एक हैं. उन्होंने लगातार चार बार (2010, 2011, 2012, 2013) फार्मूला-1 का खिताब जीता है.

Image credit: Getty


जैक ब्रभम

ऑस्ट्रेलिया के जैक ब्रभम तीन बार (1959, 1960, 1966) वर्ल्ड चैम्पियन बने थे. इसके अलावा उन्होंने ब्रभम टीम की भी स्थापना की थी.

Image credit: Getty


निकी लौडा

ऑस्ट्रिया के महान रेसर निकी ने तीन बार (1975, 1977, 1984) एफ-1 खिताब जीता है. वह फेरारी और मैकलारेन के लिए चैम्पियन बनने वाले एकमात्र ड्राइवर हैं.

Image credit: Getty


आर्टन सेना

34 साल की उम्र में दुर्घटना का शिकार होने वाले सेना ने कम में समय अपनी अलग पहचान बनाई. इस ब्राज़ीली दिग्गज ने तीन बार (1988, 1990, 1991) एफ-1 खिताब जीता.

Image credit: Getty


नेल्सन पिकेट

ब्राज़ील के नेल्सन ने टेनिस को छोड़कर फार्मूला-1 की दुनिया में कदम रखा था, जिसके बाद उन्होंने तीन बार (1981, 1983, 1987) एफ-1 खिताब पर कब्ज़ा किया.

Image credit: Getty


जैकी स्टीवर्ट

'फ्लाइंग स्टीवर्ट' के नाम से मशहूर जैकी ने अपनी रफ्तार से सबको प्रभावित किया. इस महान ब्रिटिश रेसर ने 3 बार (1969, 1971, 1973) एफ-1 टाइटल जीता.

Image credit: Getty

अधिक खेल
समाचार के लिए

Image credit: Getty

क्लिक करें