फुटबॉल की दुनिया का सुपरपॉवर देश ब्राजील, सबसे अधिक, 5 बार (1958, 1962, 1970, 1994, 2002) फीफा वर्ल्डकप का खिताब जीत चुका है.
फीफा वर्ल्डकप में जर्मनी का प्रदर्शन भी शानदार रहा है. उन्होंने 4 बार (1954, 1974, 1990, 2014) विश्वकप के खिताब पर कब्जा किया है.
फुटबॉल के सबसे बड़े ईवेंट में इटली ने भी दमदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने भी 4 बार (1934, 1938, 1982, 2006) फीफा विश्वकप ट्रॉफी जीती है.
इस सूची में अर्जेंटीना का नाम भी शामिल है. इस दक्षिण अमेरिकी देश ने दो बार (1978, 1986) फीफा वर्ल्डकप खिताब अपने नाम किया है.
फीफा विश्वकप इतिहास में उरुग्वे का नाम भी दर्ज है. उन्होंने भी दो बार (1930, 1950) वर्ल्डकप खिताब पर कब्जा किया है.
फ्रांस इस समय फीफा वर्ल्डकप का मौजूदा चैम्पियन है. इस यूरोपीय देश ने भी दो बार (1998, 2018) खिताबी जीत दर्ज की है.
फुटबॉल के जनक इंग्लैंड के लिए फीफा विश्वकप कुछ खास नहीं रहा है. इस देश ने सिर्फ एक बार (1966) ही खिताब अपने नाम किया है.
इंग्लैंड की ही तरह फीफा वर्ल्डकप में स्पेन का प्रदर्शन कुछ यादगार नहीं रहा है. उन्होंने भी सिर्फ एक बार 2010 में खिताब अपने नाम किया था.
और स्पोर्ट्स अपडे्टस के लिए