Image credit: Getty

सर्वाधिक गोल्ड मेडल जीतने वाले ओलिंपियन

Image credit: Getty

माइकल फेल्प्स

फेल्प्स ने चार ओलिम्पिक (2004, 2008, 2012, 2016) खेलों में हिस्सा लिया है, जिनमें इस अमेरिकी तैराक के नाम 23 स्वर्ण पदक का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है.

Image credit: Getty

लारिसा लटीनिना

सोवियत संघ की लारिसा ने तीन बार (1956, 1960, 1964) खेलों के महाकुंभ में हिस्सा लिया. उन्होंने इस दौरान जिमनास्टिक्स में कुल नौ स्वर्ण पदक जीते थे.

Image credit: Getty

पावो नूरमी

'फ्लाइंग फिन' पावो नूरमी ने तीन बार ओलिम्पिक (1920, 1924, 1928) खेलों में हिस्सा लिया, और कुल 9 गोल्ड मेडल अपने नाम किए थे.

Image credit: Getty

मार्क स्पिट्ज

Image credit: Getty

कार्ल लुइस

लुइस ने 1984 से 1996 तक ओलिम्पिक खेलों में भाग लिया और अलग-अलग स्पर्धाओं में 9 स्वर्ण जीते. उनके नाम 10 साल तक लॉन्ग जंप में अजेय रहने का रिकॉर्ड है.

Image credit: Getty

बिरगिट फिशर

फिशर ने पहला ओलिम्पिक गोल्ड 18 साल की उम्र में जीता था. उन्होंने ईस्ट जर्मनी और जर्मनी के लिए 1980 से 2004 तक कैनोइंग में आठ स्वर्ण जीते.

Image credit: Getty

सवाओ काटो

जापान के दिग्गज सवाओ काटो ने तीन बार ओलिम्पिक (1968, 1972, 1976) खेलों में हिस्सा लिया, और जिम्नास्टिक में आठ स्वर्ण पदक अपने नाम किए.

Image credit: Getty

जेनी थॉम्पसन

अमेरिका की दिग्गज महिला तैरॉक जेनी ने चार बार (1992, 1996, 2000, 2004) ओलिम्पिक खेलो में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने आठ स्वर्ण पदक जीते.

Image credit: Getty

मैट बियोन्डी

इस सूची में एक और अमेरिकी तैरॉक हैं. मैट ने तीन ओलिम्पिक (1984,1988,1992) खेलों में आठ स्वर्ण पदक अपने नाम किए.

Image credit: Getty

रे ईवरी

महान अमेरिकी स्टैंडिंग जम्पर ईवरी ने 1900 से 1908 तक ओलिम्पिक खेलों में भाग लिया और आठ स्वर्ण जीते. उनका ओलिम्पिक में जीत का 100 प्रतिशत रिकॉर्ड है.

Image credit: Getty

उसैन बोल्ट

बोल्ट ने 2008 से 2016 तक ओलिम्पिक खेलों में अब तक आठ स्वर्ण पदक जीते हैं. वह 100 मीटर और 200 मीटर के अलावा 4x100 मीटर रिले दौड़ के विश्व रिकॉर्डधारी हैं.

Image credit: Getty

Image credit: Getty

और स्‍पोर्ट्स
अपडे्टस के लिए

क्लिक करें