मोहसिन खान ने बताया अपना सबसे डरावना एहसास
@Instagram/mohsinkhan_80
लखनऊ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने टी20 लीग मैच में मुंबई के खिलाफ टीम को यादगार जीत दिलाने के बाद अपनी बीमारी का जिक्र किया.
मोहसिन खान
@Instagram/mohsinkhan_80
क्रीज पर टिम डेविड और कैमरून ग्रीन जैसे आक्रामक बल्लेबाज थे लेकिन मोहसिन ने शानदार गेंदबाजी कर टीम को यादगार जीत दिलायी.
मोहसिन खान
@Instagram/mohsinkhan_80
इस जीत से लखनऊ की टीम टी20 लीग प्लेऑफ में जगह पक्की करने के करीब पहुंची.
मोहसिन खान
@Instagram/mohsinkhan_80
बीमारी का जिक्र करते हुए बताया कि अगर वह चिकित्सकों के पास सही समय पर नहीं पहुंचते तो उनका हाथ भी काटना पड़ सकता था.
मोहसिन खान
@Instagram/mohsinkhan_80
मोहसिन ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक समय था जब मैंने क्रिकेट खेलने का भरोसा छोड़ दिया था क्योंकि मेरा हाथ उठता भी नहीं था.”
मोहसिन खान
@Instagram/mohsinkhan_80
बहुत कोशिश करके हाथ किसी तरह उठाता था तो यह सीधा नहीं होता था. “उन्होंने कहा, यह चिकित्सा संबंधी बीमारी थी.”
मोहसिन खान
@Instagram/mohsinkhan_80
“मैं उस समय को याद करके डर जाता हूं, क्योंकि डॉक्टरों ने कहा था कि अगर मैं सर्जरी में एक महीना और विलंब करता, तो मेरा हाथ भी काटना पड़ सकता था.''
मोहसिन खान
@Instagram/mohsinkhan_80
और देखें
Image credit: Getty कोलकाता के लिए शतक लगाने वाले पहले भारतीय का रिकॉर्ड
टी20 लीग में महेंद्र सिंह धोनी एंड कंपनी का खास अंदाज
टी20 लीग: पोलार्ड के नाम है अनोखा रिकॉर्ड
टी20 लीग: पृथ्वी शॉ इस खास क्लब में हैं शामिल
क्लिक करें