Image credit: ANI

मोहम्मद सिराज ऐसा करने वाले इकलौते गेंदबाज 

बैंगलोर के मोहम्मद सिराज टी20 लीग में एक मैच में दो मेडन ओवर फेंकने वाले पहले गेंदबाज हैं. 

मोहम्मद सिराज 

Image credit: ANI

कोलकाता के सुनील नरेन का टी20 लीग के इतिहास में शुरूआत की 10 गेंदों में किसी भी बल्लेबाज की तुलना में स्ट्राइक रेट सबसे बेहतर है. 

सुनील नरेन 

Image credit: Instagram @sunilnarine24 

राजस्थान के जोस बटलर टी20 लीग के इतिहास सबसे अधिक बार 100 मीटर या उससे लंबे छक्के मारने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हैं. 

जोस बटलर 

Image credit: Instagram @josbuttler 

हार्दिक पांड्या टी20 लीग में बतौर खिलाड़ी सबसे अधिक जीत प्रतिशत के मामले में टॉप पर है. हार्दिक का जीत प्रतिशत 64.8 फीसदी है. 

हार्दिक पांड्या 

Image credit: ANI

चेन्नई टी20 लीग में एक मुकाबले में अपनी विरोधी टीम के टॉप ऑर्डर के तीनों बल्लेबाजों को शून्य पर आउट करने वाले इकलौती टीम है. 

चेन्नई 

Image credit: PTI 

और स्‍पोर्ट्स अपडे्टस के लिए

Image credit: Getty
क्लिक करें