इंटर मियामी ने लीग्स कप फुटबॉल फाइनल जीता

@Instagram/leomessi

लियोनेल मेस्सी 

इंटर मियामी में शामिल होने के बाद से लियोनेल मेस्सी शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) टीम को लीग कप खिताब दिलाया. 

@Instagram/leomessi

मेस्सी

लियोनेल मेस्सी के प्रदर्शन की बदौलत इंटर मियामी ने लीग्स कप फुटबॉल फाइनल में नैशविले एससी को पेनल्टी शूटआउट में 10-9 से हरा दिया. 

@Instagram/leomessi

लियोनेल मेस्सी 

इंटर मियामी के लिए यह मेस्सी का पहला खिताब है. इस खिताब के साथ ही अर्जेंटीना सुपरस्टार खेल के इतिहास में सबसे सम्मानित फुटबॉलर है. 

Image Credit: PTI

लियोनेल मेस्सी 

लियोनेल मेस्सी के करियर का यह 44वां खिताब है, जो किसी भी फुटबॉलर द्वारा जीते गए सबसे अधिक खिताब हैं. 

@Instagram/leomessi

लियोनेल मेस्सी 

लियोनेल मेस्सी ने अपने शानदार करियर के दौरान, अर्जेंटीना के साथ फीफा विश्व कप 2022 सहित 5 खिताब जीते हैं. 

@Instagram/leomessi

लियोनेल मेस्सी 

बात अगर मेस्सी के क्लब करियर की करें तो उन्होंने एफसी बार्सिलोना के साथ ला लीगा और यूईएफए चैंपियंस लीग सहित 35 खिताब जीते हैं. 

@Instagram/leomessi

लियोनेल मेस्सी 

बात अगर मैच की करें तो लियोनेल मेस्सी ने मैच के 23वें मिनट में टीम को बढ़त दिलाई थी. इंटर मियामी से जुड़ने के बाद से यह सात मैचों में उनका 10वां गोल है.

@Instagram/leomessi

और देखें

एशिया कप के लिए पाकिस्तान को मिली मंजूरी

ICC ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के काटे WTC पॉइंट्स

ICC रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा

केएल राहुल एशिया कप से कर सकते हैं वापसी

ndtv.in/sports