बुमराह के नाम है सबसे अधिक नो-बॉल फेंकने का रिकॉर्ड
@Instagram/jaspritb1
जसप्रीत बुमराह टी20 लीग में सबसे अधिक नो-बॉल फेंकने वाले गेंदबाज हैं. बुमराह ने 120 मुकाबलों में 28 नो-बॉल फेंकी हैं.
जसप्रीत बुमराह
@Instagram/jaspritb1
यूसुफ पठान के नाम टी20 लीग में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी का रिकॉर्ड है. यूसुफ ने मुंबई के खिलाफ 37 गेंदों में शतक जड़ा था.
यूसुफ पठान
@Instagram/yusuf_pathan
मुस्तफ़िज़ूर रहमान टी20 लीग में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ दी ईयर का अवॉर्ड जीतने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2016 सीजन में यह अवॉर्ड जीता था.
मुस्तफ़िज़ूर रहमान
@Instagram/mustafizur_90
एस. श्रीसंत ने टी20 लीग के पहले सीजन में किसी दूसरे गेंदबाज के मुकाबले सबसे अधिक वाइड फेंकी हैं. श्रीसंत ने पहले सीजन में 21 वाइड फेंकी थी.
एस. श्रीसंत
@Instagram/sreesanthnair36
क्रिस गेल टी20 लीग के किसी एक सीजन में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं. गेल ने 2012 सीजन में 59 छक्के लगाए थे.
क्रिस गेल
@Instagram/chrisgayle333
और देखें
Image credit: Getty
हैप्पी बर्थडे रोहित शर्मा: रोहित के बारे में ये बातें शायद ही जानते होंगे आप
टी20 लीग: केएल राहुल के नाम है खास रिकॉर्ड
चेन्नई के लिए खेल रहे अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी ने उड़ाए सभी के होश
चिराग-सात्विक ने एशिया चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
क्लिक करें