IPL 2021 ऑक्शन में कौन बनेगा करोड़पति 

Image credit: Getty


 स्टीव स्मिथ 

Image credit: Getty

 स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स रिलीज़  कर दिया है. उनकी फॉर्म को देखते हुए नीलामी में कई टीमें उन पर बड़ा दांव लगा सकती है. 


Image credit: Getty

 मैक्सवेल एक बार फिर से IPL नीलामी में सबसे बड़े स्टार के रूप में सामने आ सकते हैं. BBL में उनका हालिया प्रदर्शन अच्छा था. 

 ग्लेन मैक्सवेल


Image credit: Getty

  एलेक्स हेल्स 

 हेल्स ने BBL 2020–21 में सबसे ज्यादा 543 रन बनाये हैं. IPL नीलामी में उनके नाम पर बिडिंग वॉर देखने को मिल सकती है. 


Image credit: Getty

शाकिब अल हसन

 शाकिब ने भी यादगार वापसी की है. उनकी आलराउंडर स्किल्स की वजह से उन पर भी नीलामी में सबसे बड़े बोली लग सकती है. 


Image credit: Getty

 डेविड मलान 

 मलान दुनिया के नंबर 1 टी-20 बल्लेबाज़ है. हालिया प्रदर्शन की वजह से वह भी नीलामी में सबको हैरान कर सकते हैं. 


Image credit: Getty

 झाय रिचर्डसन 

 रिचर्डसन ने BBL 2020–21 में सर्वाधिक 29 विकेट लिए हैं. जिस वजह से नीलामी में उनके नाम पर भी काफी ज़्यादा पैसा लग सकता है. 


Image credit: Getty

 क्रिस मोरिस 

 मोरिस टी-20 स्पेशलिस्ट के रूप में देखे जाते हैं. आक्रामक बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी की वजह से पर उन पर भी बड़ा दांव लग सकता है. 


Image credit: Instagram/azhar_junior_14

 मोहम्मद अजहरुद्दीन

 केरल के अजहरुद्दीन ने मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में मात्र 37 गेंदों पर में शतक लगाकर सबका ध्यान खींचा है. उन पर भी बड़ा दांव लग सकता है. 


Image  credit: ANI

 शिवम दुबे

 शिवम बल्ले और गेंद दोनों के साथ दमदर प्रदर्शन कर सकते हैं. उनकी मैच जिताने की क्षमता के कारण टीमों की नजरें उन पर होंगी. 

और स्‍पोर्ट्स अपडे्टस के लिए

Image credit: Getty