Image credit: Getty
Image credit: Getty
स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स रिलीज़ कर दिया है. उनकी फॉर्म को देखते हुए नीलामी में कई टीमें उन पर बड़ा दांव लगा सकती है.
Image credit: Getty
मैक्सवेल एक बार फिर से IPL नीलामी में सबसे बड़े स्टार के रूप में सामने आ सकते हैं. BBL में उनका हालिया प्रदर्शन अच्छा था.
Image credit: Getty
हेल्स ने BBL 2020–21 में सबसे ज्यादा 543 रन बनाये हैं. IPL नीलामी में उनके नाम पर बिडिंग वॉर देखने को मिल सकती है.
Image credit: Getty
शाकिब ने भी यादगार वापसी की है. उनकी आलराउंडर स्किल्स की वजह से उन पर भी नीलामी में सबसे बड़े बोली लग सकती है.
Image credit: Getty
मलान दुनिया के नंबर 1 टी-20 बल्लेबाज़ है. हालिया प्रदर्शन की वजह से वह भी नीलामी में सबको हैरान कर सकते हैं.
Image credit: Getty
रिचर्डसन ने BBL 2020–21 में सर्वाधिक 29 विकेट लिए हैं. जिस वजह से नीलामी में उनके नाम पर भी काफी ज़्यादा पैसा लग सकता है.
Image credit: Getty
मोरिस टी-20 स्पेशलिस्ट के रूप में देखे जाते हैं. आक्रामक बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी की वजह से पर उन पर भी बड़ा दांव लग सकता है.
Image credit: Instagram/azhar_junior_14
केरल के अजहरुद्दीन ने मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में मात्र 37 गेंदों पर में शतक लगाकर सबका ध्यान खींचा है. उन पर भी बड़ा दांव लग सकता है.
Image credit: ANI
शिवम बल्ले और गेंद दोनों के साथ दमदर प्रदर्शन कर सकते हैं. उनकी मैच जिताने की क्षमता के कारण टीमों की नजरें उन पर होंगी.
Image credit: Getty