राजस्थान के खिलाफ इतिहास रच सकते हैं विराट कोहली

Content Credit: Nishtha Brat

@Insta-royalchallengers.bengaluru

विराट कोहली 

आईपीएल में कई रिकार्ड्स अपने नाम कर चुके बल्लेबाज विराट कोहली के पास आज के होने वाले एलिमिनेटर मैच में एक नया रिकॉर्ड दर्ज़ करने का शानदार मौका है. 

@Insta-royalchallengers.bengaluru

विराट कोहली 

विराट साल 2008 से आईपीएल खेल रहे हैं और अब तक उन्होंने अपने आईपीएल कॅरियर में 7971 रन बनाए हैं. 

@Insta-royalchallengers.bengaluru

विराट कोहली 

विराट कोहली ने अपने आईपीएल कॅरियर में अब तक 251 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 38.69 की एवरेज और 131.95 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. 

@Insta-royalchallengers.bengaluru

विराट कोहली 

कोहली आईपीएल में 8000 रनों का आंकड़ा छूने से अब बस कुछ ही रन दूर हैं और अगर वो राजस्थान के ख़िलाफ़ थोड़ा टिक के खेलते हैं तो वो आज ही इस मुक़ाम को हासिल कर लेंगे. 

@Insta-royalchallengers.bengaluru

विराट कोहली 

विराट को आईपीएल में 8000 रनों तक पहुंचने के लिए अब बस 29 रनों की ही ज़रूरत है. 

@Insta-royalchallengers.bengaluru

विराट कोहली 

अगर वो ऐसा करने में सफ़ल होते हैं तो आईपीएल के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. 

@Insta-royalchallengers.bengaluru

विराट कोहली 

आईपीएल के मौजूदा सीजन में विराट ने 14 मैचों में 708 रन बना के ऑरेंज कैप अपने सर पर सजा रखी है. उन्होंने इस सीजन में 64.36 की एवरेज और 155.60 की स्ट्राइक रेट से 708 रन बनाए हैं. 

@Insta-royalchallengers.bengaluru

विराट कोहली 

विराट कोहली ने अब तक 8 शतक जड़े हैं और इसके अलावा वो 55 बार पचास रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं.

@Insta-royalchallengers.bengaluru

और देखें

आईसीसी टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव का जलवा बरकरार

टीम इंडिया में इन दिग्गजों को जगह नहीं देकर सेलेक्टर्स ने चौंकाया

आईपीएल में करोड़ो कमाने वाले खिलाड़ियों को नहीं मिली World Cup टीम में जगह 

T20 World Cup: ब्रायन लारा ने चुने टी20 विश्वकप के सेमीफाइनलिस्ट

क्लिक करें