@Twitter/IPL



IPL Auction 2024: ऑक्शन में 333 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, जानिए नीलामी से जुड़ी सभी जानकारी 

आईपीएल ऑक्शन 2024 (IPL Auction) 19 दिसंबर को यानी आज दुबई में आयोजित हो रहा है, आपको बता दें की पहली बार ऑक्शन देश के बाहर आयोजित हो रहा है.

आईपीएल ऑक्शन 2024


@IPL/Twitter

इस आईपीएल ऑक्शन में 77 स्थान के लिए कुल 333 खिलाड़ी शामिल होंगे जिनमें भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव, हर्षल पटेल और शार्दुल ठाकुर भी शामिल हैं.

आईपीएल ऑक्शन 2024


@Twitter/IPL

दरअसल, IPL संचालन परिषद ने फ्रेंचाइजी को 1166 खिलाड़ियों की सूची सौंपी थी.फ्रेंचाइजी की सलाह के बाद इन खिलाड़ियों की संख्या 333 कर दी गई. 

आईपीएल ऑक्शन 2024


@IPL/Twitter

इस ऑक्शन में सभी 10 फ्रेंचाइजी कुल 262.95 करोड़ रुपए खर्च कर सकती हैं. जो 77 स्थान उपलब्ध है उनमें से 30 स्थान विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं. 

आईपीएल ऑक्शन 2024


@Twitter/wplt20

ऑक्शन के तहत खिलाड़ियों को 19 अलग- अलग सेट में बांटा गया है. बल्लेबाज, तेज गेंदबाज, ऑलराउंडर और स्पिनर, विकेटकीपर , कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों के सेट बनाए गए हैं. 

आईपीएल ऑक्शन 2024



@Twitter/IPL

हालांकि , यह एक  मिनी ऑक्शन है , इस ऑक्शन के बाद आईपीएल 2025 से पहले एक और मेगा ऑक्शन कराई जाएगी. 

आईपीएल ऑक्शन 2024


@JayShah/Twitter


इस ऑक्शन में टीम अपने सही संतुलन खोजने और खामियों को दूर करने की कोशिश करते हुए खिलाड़ियों को खरीदने की कोशिश करते हैं. 

आईपीएल ऑक्शन 2024

@Twitter/IPL


इस बार आईपीएल ऑक्शन में ऑक्शनर की भूमिका मल्लिका सागर निभाने रहीं हैं. जिन्होंने हाल ही में 9 दिसंबर को डब्ल्यूपीएल ऑक्शन में भी मेजबानी की थी. 

मल्लिका सागर

@Twitter/CricCrazyJohns

और देखें

Image credit: Getty

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 में ये होगी भारतीय प्लेइंग XI

मोहम्मद हफीज ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान के मुख्य कोच के रूप में काम करेंगे

IND vs SA: आखिर क्यों मोहम्मद शमी को टी20 और वनडे टीम में नहीं मिली जगह ?

इंग्लैंड के ऑल राउन्डर खिलाड़ी डेविड विली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लेंगे जल्द ही संन्यास

क्लिक करें