इंटरनेशनल क्रिकेटर, जो कभी नहीं खेले IPL

Image credit: Getty


जो रूट

Image credit: Getty

'फैब 4' ग्रुप में शामिल इंग्लैंड के रुट बिग बैश और टी-20 ब्लास्ट में कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं. इसके बावजूद IPL में उनकी एंट्री कभी नहीं हुई.


Image credit: Getty

757 इंटरनेशनल विकेट ले चुके ब्रॉड 2011 IPL में पंजाब टीम का हिस्सा थे, लेकिन चोट के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा. इसके बाद वह लीग में वापसी नहीं कर सके.

स्टुअर्ट ब्रॉड


Image credit: Getty

ब्रायन लारा

महान बल्लेबाज़ लारा भी IPL के ग्लैमर से खुद को दूर नहीं रख सके थे. रिटायरमेंट के बावजूद उन्होंने 2011 ऑक्शन पूल में नाम दिया था, लेकिन अनसोल्ड रहे.


Image credit: Getty

मुश्फिकुर रहीम

रहीम बांग्लादेश के महान खिलाड़ियों में से एक हैं. वह बांग्लादेश और पाकिस्तान की टी-20 लीग का हिस्सा बन चुके हैं, लेकिन IPL में उनकी एंट्री कभी नहीं हुई.


Image credit: Getty

केविन ओ'ब्रायन

विस्फोटक आयरिश बल्लेबाज़ केविन ओ'ब्रायन टी-20 स्पेशलिस्ट हैं और दुनियाभर की लीग में खेल चुके हैं. इसके बावजूद वह IPL का हिस्सा नहीं बन पाए हैं.


Image credit: Getty

महमूदुल्लाह

बांग्लादेश के बल्लेबाज़ महमूदुल्लाह बेहतरीन फिनिशर हैं. वह CPL, BPL, PCL का हिस्सा बन चुके हैं, लेकिन IPL में जगह नहीं बना पाए हैं.


Image credit: Getty

इयान बेल

बेल एक दशक तक इंग्लैंड के मिडिल आर्डर की जान रहे हैं. उन्होंने 2014 IPL नीलामी में नाम दिया था, लेकिन किसी भी टीम ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई थी.


Image credit: Getty

पॉल स्टर्लिंग

आक्रामक आयरिश बल्लेबाज़ पॉल स्टर्लिंग टी-20 ब्लास्ट, BPL का हिस्सा बन चुके हैं, लेकिन उन्हें IPL में खेलने का मौका नहीं मिल पाया है.


Image credit: Getty

दिनेश चंडीमल

दिनेश चंडीमल श्रीलंका के लिए कई यादगार पारी खेल चुके हैं, लेकिन उन्हें IPL में प्रतिभा दिखाने का मौका कभी नहीं मिला.


Image credit: Getty

वर्नोन फिलैंडर

2011 में अपने डेब्यू मैच में फिलैंडर ने सबका ध्यान खींचा था, जिसके बाद वह IPL की नीलामी का हिस्सा बने थे, लेकिन उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा था.


Image credit: Getty

तमीम इकबाल

बांग्लादेश के अनुभवी सलामी बल्लेबाज़ तमीम इकबाल 2012 और 2013 में IPL टीम पुणे वॉरियर्स इंडिया का हिस्सा ज़रूर थे, लेकिन एक भी मैच न खेल सके थे.

और स्‍पोर्ट्स अपडे्टस के लिए

Image credit: Getty

क्लिक करें