गरीबी से उठकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले भारतीय

Image credit: Getty

मुनाफ पटेल

मुनाफ पटेल का जीवन काफी संघर्ष में गुजरा है. इंटरनेशनल क्रिकेट में आने से पहले वह 35 रुपये की दैनिक मज़दूरी पर फैक्टरी में काम किया करते थे.

Image credit: Getty 


उमेश यादव

भारत के सबसे तेज़ गेंदबाज़ों में से एक उमेश यादव के पिता कोयला खदान में काम करते थे और परिवार के लिए दो वक्त का भोजन भी मुश्किल से जुटा पाते थे.

Image credit: Getty


हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने 1998 में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें तीन साल तक बाहर बैठना पड़ा था. इस दौरान उन्होंने कनाडा जाकर टैक्सी चलाने तक का फैसला किया था.

Image credit: Getty


महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. धोनी के पिता एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे. धोनी एक समय खुद भी टीटी थे.

Image credit: Getty


यशस्वी जायसवाल

2020 अंडर-19 वर्ल्ड कप में यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. एक समय क्रिकेट खेलने के लिए उन्होंने गोलगप्पे भी बेचे.

Image credit: Getty


हार्दिक पंड्या

हार्दिक इस समय भारत के स्टार ऑलराउंडर हैं. क्रिकेट खेलने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया. पैसे बचाने के लिए वह एक समय मैगी खाकर रहते थे.

Image credit: Getty


वीरेंद्र सहवाग

सहवाग के पिता गेहूं व्यापारी थे और वह 50 लोगों के सामूहिक परिवार में रहते थे. सहवाग को प्रैक्टिस के लिए हर दिन 84 किमी का सफर करना पड़ता था.

Image credit: Getty


इरफान और यूसुफ पठान

इरफान पठान और उनके बड़े भाई युसुफ पठान क्रिकेट में आने से पहले गरीबी की मार झेल चुके हैं. उनके पिता सूरत के एक मस्जिद की देखरेख करते थे.

Image credit: Getty


मनोज तिवारी

मनोज तिवारी के पिता रेलवे स्टेशन पर काम करते थे, इसलिए वह भी स्टेशन पर स्थित दुकानों में काम करते थे. मनोज ने 2008 में भारत के लिए डेब्यू किया.

Image credit: Getty


विनोद कांबली

विनोद कांबली का परिवार बेहद गरीब था और मुंबई की एक चॉल में रहता था. सात लोगों के परिवार में कांबली के पिता ही कमाने वाले एकमात्र व्यक्ति थे.

Image credit: Getty


भुवनेश्वर कुमार

उत्तर प्रदेश के मेरठ में जन्मे भुवनेश्वर ने भी बचपन गरीबी में गुज़ारा है. एक समय उनके पास पहनने को एक जोड़ी जूते भी नहीं हुआ करते थे.

Image credit: Getty


नवदीप सैनी 

नवदीप ने भी काफी संघर्ष के बाद टीम इंडिया में जगह बनाई हैं. वह कभी हरियाणा में 200 रुपये के लिए टेनिस बॉल टूर्नामेंट में खेलते थे.

Image credit: Getty

और स्‍पोर्ट्स अपडे्टस के लिए 

Image credit: Getty

क्लिक करें