Image credit: Getty

भारत के ओलिम्पिक सुपरस्टार

Image credit: Getty

ध्यानचंद

'हॉकी के जादूगर' ध्यानचंद ने 1936 बर्लिन ओलिम्पिक में हॉकी इवेंट को 'वन मैन शो' बना दिया था. उनकी कप्तानी में भारत ने सबको रौदतें हुए गोल्ड जीता था.

Image credit: Getty

लिएंडर पेस

भारत के महानतम टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने 1996 अटलांटा ओलिम्पिक में कांस्य पदक जीत कर देशवासियों का टेनिस के प्रति नज़रिया बदल दिया था.

Image credit: Getty

राज्यवर्धन सिंह राठौड़

दिग्गज निशानेबाज राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने 2004 एथेंस ओलिम्पिक में रजत पदक जीता था. वो भारत के लिए पहला व्यक्तिगत ओलिम्पिक रजत जीतने वाले एथलीट हैं.

Image credit: Getty

अभिनव बिंद्रा

देश का ओलिम्पिक में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने का सपना अभिनव ने पूरा किया था. उन्होंने 2008 बीजिंग गेम्स में 10 मीटर एयर रायफल में स्वर्ण जीता था.

Image credit: Getty

एमसी मैरी कॉम

भारत की महान महिला एथलीट मैरी कॉम ने 8 विश्व मुक्केबाजी मैडल जीते हैं. इसके अलावा 2012 लंदन गेम्स में उन्होंने कांस्य पदक भी जीता था.

Image credit: Getty

साइना नेहवाल

ओलिम्पिक खेलों में भारत को बैडमिंटन में पदक दिलाने वाली साइना नेहवाल पहली भारतीय हैं. साइना ने 2012 लंदन ओलिम्पिक में कांस्य पदक जीता था.

Image credit: Getty

सुशील कुमार

सुशील कुमार ने भारत में कुश्ती को अलग पहचान दी है. उन्होंने 2008 बीजिंग ओलिम्पिक में कांस्य और 2012 लंदन गेम्स में रजत पदक जीत कर देश का गौरव बढ़ाया.

Image credit: Getty

विजेंद्र सिंह

धुरंधर मुक्केबाज़ विजेंद्र सिंह ने 2008 बीजिंग ओलिम्पिक में कांस्य पदक जीता था. इस जीत ने देश में मुक्केबाज़ी के खेल को अलग ही आयाम दे दिया था.

Image credit: Getty

योगेश्वर दत्त

सुशील कुमार के साथ-साथ कुश्ती में योगेश्वर दत्त का प्रदर्शन भी दमदार रहा है. उन्होंने 2012 लंदन ओलिम्पिक में कांस्य पदक जीत कर देश का सम्मान बढ़ाया था.

Image credit: Getty

पीवी सिंधु

पीवी सिंधु ने 2016 रियो ओलिम्पिक में इतिहास रच दिया था. सिंधु, ओलिम्पिक बैडमिंटन इवेंट के फाइनल में पहुँचने और रजत जीतने वाली पहली भारतीय हैं.

Image credit: Getty

साक्षी मलिक

शानदार रेसलर साक्षी मलिक ने रियो 2016 ओलिम्पिक गेम्स में कांस्य पदक जीता था. भारत के लिए ओलिम्पिक पदक जीतने वाली वह पहली महिला पहलवान हैं.

Image credit: Getty

Image credit: Getty

और स्‍पोर्ट्स
अपडे्टस के लिए

क्लिक करें