विदेशी टी-20 लीग में खेलने वाले भारतीय

Image credit: Getty


BCCI के कड़े नियम भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी टी-20 लीग में खेलने की इजाज़त नहीं देते. हालांकि कुछ भारतीय विदेशी लीग में हिस्सा ले चुके हैं.

Image credit: Getty


तांबे कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेल चुके हैं. वह CPL कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं.

Image credit: BCCI

प्रवीण तांबे


इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद युवी लीग क्रिकेट खेलते नज़र आए. वह कनाडा में ग्लोबल टी-20 लीग में हिस्सा ले चुके हैं.

Image credit: Getty

युवराज सिंह


गोनी ने भी लीग क्रिकेट में अपना जलवा दिखाया है. उन्होंने ग्लोबल टी-20 और लंका प्रीमियर लीग में हिस्सा लिया है.

Image credit: Getty

मनप्रीत गोनी


मुरली विदेशी लीग में खेलने वाले पहले भारतीय हैं. वह मिडलसेक्स क्रूसेडर्स के लिए स्टैनफोर्ड टी-20 में खेल चुके हैं.

Image credit: Getty

मुरली कार्तिक


भारत के लिए चार वन-डे और एक टी-20 खेल चुके त्यागी ने 2020 में संन्यास लिया था. इसके बाद वह लंका प्रीमियर लीग में नज़र आए थे.

Image credit: Getty

सुदीप त्यागी


ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी संन्यास के बाद लीग में अपना दम दिखाया है. वह भी लंका प्रीमियर लीग में दिखाई दिए थे.

Image credit: Getty

इरफान पठान


2011 के वर्ल्डकप विजेता मुनाफ भी विदेशी लीग में जगह बना चुके हैं. वह भी लंका प्रीमियर लीग का हिस्सा रह चुके हैं.

Image credit: Getty

मुनाफ पटेल

और स्‍पोर्ट्स अपडे्टस के लिए 

Image credit: Getty