भारतीय क्रिकेटर, जिन्हें नहीं मिला विदाई मैच खेलने का मौका
    Image credit: Getty
         वीरेंद्र सहवाग
 सहवाग ने कुल 17,253 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए, लेकिन उन्हें फेयरवेल मैच नहीं मिला. 2013 में सहवाग ने आखिरी मैच खेला, और 2015 में संन्यास ले लिया.
 Image credit: Getty 
         
 गौतम गंभीर
 2007 टी-20 वर्ल्डकप और 2011 वर्ल्डकप के फाइनल में सबसे ज़्यादा स्कोर गौतम गंभीर ने ही बनाया था, लेकिन उन्हें भी विदाई मैच खेलने का मौका नहीं मिला.
 Image credit: Getty
         
 ज़हीर खान
 ज़हीर के नाम 593 अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं, लेकिन इस महान गेंदबाज़ को भी फेयरवेल नहीं मिला. 2014 में उन्होंने आखिरी मैच खेला और 2015 में संन्यास लिया.
 Image credit: Getty
         
 वीवीएस लक्ष्मण
 लक्ष्मण जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ को भी फेयरवेल मैच खेलने का मौका नहीं मिला. भारत के लिए कई स्पेशल पारियां खेलने वाले लक्ष्मण ने 2012 में आखिरी मैच खेला.
 Image credit: Getty
         
 युवराज सिंह
 2007 टी-20 वर्ल्डकप और 2011 वर्ल्डकप के हीरो युवराज, कैंसर से ठीक होने के बाद अपना फॉर्म खो बैठे और 2019 में उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी.
 Image credit: Getty
         
 इरफान पठान
 चोटों से ग्रसित होने के कारण इरफान का करियर कभी भी ऊंचाइयां नहीं छू सका. उन्होंने आखिरी मैच 2012 में खेला और आठ साल बाद 2020 में संन्यास लिया.
 Image credit: Getty
         
 अजित अगरकर
 वन-डे में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वालों में अगरकर तीसरे स्थान पर हैं. अगरकर को भी फेयरवेल मैच नहीं मिला और 2013 में उन्होंने संन्यास ले लिया.
 Image credit: Getty
         
 मोहम्मद कैफ
 एक बेहतरीन फील्डर और उम्दा बल्लेबाज़ के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले कैफ भी फेयरवेल मैच नहीं खेल सके. उन्होंने 2018 में संन्यास लिया.
 Image credit: Getty
          और स्पोर्ट्स अपडे्टस के लिए 
   Image credit: Getty
   क्लिक करें