फादर्स क्लब में शामिल भारतीय क्रिकेटर 

Twitter/@hardikpandya7


विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के फादर्स क्लब के सबसे नए मेंबर हैं. विराट की पत्नी अनुष्का ने बेटी को जन्म दिया है.

Twitter/@imVkohli

विराट कोहली


2019 में भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान रहाणे फादर्स क्लब में शामिल हुए थे. इस दौरान वह टीम के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर थे.

Instagram/@ajinkyarahane

अजिंक्य रहाणे


'हिटमैन' रोहित शर्मा दिसंबर, 2018 में फादर्स क्लब में शामिल हुए थे. रोहित की बेटी का नाम समायरा है.

Instagram/@rohitsharma45

रोहित शर्मा


हार्दिक पंड्या 2020 में फादर्स क्लब में शामिल हुए थे. उनकी पत्नी नताशा स्टैनकोविक ने बेटे को जन्म दिया था.

Twitter/@hardikpandya7

हार्दिक पंड्या


2018 में टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज़ पुजारा के घर नन्ही परी आई थी. इस दौरान वह विजय हजारे ट्राफी में खेल रहे थे.

Twitter/@cheteshwar1

चेतेश्वर पुजारा


2017 में इंग्लैंड में खेली गई चैम्पियन्स ट्रॉफी के दौरान जडेजा पिता बने थे. उनकी पत्नी रीवाबा ने राजकोट में बेटी को जन्म दिया था.

Instagram/@ravindra.jadeja

रवींद्र जडेजा


अश्विन 2015 में फादर्स क्लब में शामिल हुए थे. अश्विन और उनकी पत्नी प्रीति की दो बेटियां हैं. दूसरी बेटी का जन्म 2016 में हुआ था.

Instagram/@rashwin99

रविचंद्रन अश्विन


2015 की ईद तेज़ गेंदबाज़ शमी के लिए बेहद ख़ास रही थी. चोट से जूझ रहे शमी एक बेटी के पिता बने थे.

Twitter/@MdShami11

मोहम्मद शमी

और स्‍पोर्ट्स अपडे्टस के लिए 

Instagram/@rohitsharma45