Image Credit: AFP

विराट कोहली खेलेंगे अपना 500वां मैच

भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा. यह विराट के करियर का 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच होगा.

विराट कोहली

@Twitter/BCCI

कोहली ने 110 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी20 मैच टीम इंडिया के लिए खेले हैं. उन्होंने सभी फॉर्मेट में 25 हजार से अधिक रन बनाए हैं.

विराट कोहली

@Twitter/BCCI

विराट ने टेस्ट में 48.89 की औसत से 8555 रन बनाए हैं. उन्होंने वनडे में 57.32 की औसत से 12898, टी20 में 52.74 की औसत से 4008 रन बनाए हैं.

विराट कोहली

@Insta/virat.kohli

विराट कोहली 499 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज है. इस लिस्ट में पोंटिंग दूसरे और सचिन तीसरे स्थान पर हैं.

विराट कोहली

@Insta/virat.kohli

विराट कोहली ने सीरीज के पहले मुकाबले में 76 रनों की पारी खेली थी. टीम इंडिया यह मुकाबला पारी और 141 रनों से अपने नाम करने में सफल रही थी.

विराट कोहली


@Insta/indiancricketteam

विराट भारत द्वारा जीते हुए मैचों में टीम का हिस्सा रहे हैं खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. उनसे आगे अब केवल सचिन हैं.

विराट कोहली

@Insta/indiancricketteam

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 499 मुकाबले खेलने वाले बल्लेबाजों में विराट कोहली का औसत सबसे बेहतर हैं. विराट ने 50 से अधिक की औसत से रन बनाए हैं.

विराट कोहली

@Insta/virat.kohli

भारत और वेस्टइंडीज के बीच क्वींस पार्क ओवल में हो रहा सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दोनों देशों के बीच 100वां टेस्ट भी होगा.

100वां टेस्ट

Image Credit: AFP

और देखें

Image credit: Getty

 टेस्ट टीम की उपकप्तानी को लेकर अजिंक्य रहाणे ने दिया बड़ा बयान

एशिया कप: पाकिस्तान को लेकर आकाश चोपड़ा का बयान

टेस्ट इतिहास में यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने अश्विन

हैरी ब्रूक ने एशेज सीरीज में रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में कोई नहीं कर पाया है ऐसा

क्लिक करें