Background Image
Image Credit: PTI

सूर्यकुमार यादव को विश्व कप से पहले मिला नया रोल

Background Image

भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को विश्व कप से पहले टीम इंडिया मैनेजमेंट ने एक नया रोल देने का फैसला लिया है.

सूर्यकुमार यादव

@Insta/surya_14kumar
Background Image

टी20 क्रिकेट में मिस्टर 360 डिग्री की पहचान बना चुके सूर्यकुमार यादव वनडे क्रिकेट में संघर्ष कर रहे हैं और उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं आ रही है.

सूर्यकुमार यादव

@Insta/surya_14kumar
Background Image

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सूर्यकुमार यादव की प्रतिभा को देखते हुए मैनेजमेंट उन्हें नंबर-6 पर आजमाना चाहता है. इससे पहले वो नंबर-4 पर खेलते थे.

सूर्यकुमार यादव

Image Credit: AFP

टीम मैनेजमेंट को लगता है कि सूर्यकुमार यादव दूसरे पॉवर प्ले में आकर तब तेजी से रन बटोर सकते हैं, जब टीम के पास कम ओवर बचे होंगे.

सूर्यकुमार यादव

Image Credit: ANI

सूर्यकुमार यादव को नंबर-6 पर मौका दिया जाए, इसको लेकर नए चीफ सेलेक्टर, कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ में काफी मंथन हुआ है.

सूर्यकुमार यादव

@Insta/surya_14kumar

मैनेजमेंट को लगता है कि अगर विश्व कप से पहले सूर्यकुमार यादव नंबर-6 पर अपनी पोजिशन पक्की कर लेते हैं को वह एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.

सूर्यकुमार यादव

@Insta/surya_14kumar

मैनेजमेंट को लगता है कि अगर विश्व कप से पहले सूर्यकुमार यादव नंबर-6 पर अपनी पोजिशन पक्की कर लेते हैं को वह एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.

सूर्यकुमार यादव

@Insta/surya_14kumar

सूर्यकुमार यादव ने नंबर-6 पर 110.20 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जबकि नंबर-5 पर खेलते हुए उनके बल्ले से सबसे अधिक रन आए हैं.

सूर्यकुमार यादव

@Insta/surya_14kumar

और देखें

Image credit: Getty

टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम में इन खिलाड़ियों की वापसी

रोहित शर्मा ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

आयरलैंड दौरे के लिए जसप्रीत बुमराह बने टीम इंडिया के कप्तान

क्लिक करें