Image Credit: PTI सिराज ने एक हाथ से पकड़ा शानदार कैच
         भारतीय टीम अभी वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं, जहां दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है.
 भारतीय टीम
  @ Twitter/BCCI             इस सीरीज के पहले मुकाबले में अश्विन की धमाकेदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज की पहली पारी 150 रनों पर समेट दी.
 अश्विन 
  Image Credit: AFP             इसके बाद रोहित शर्मा और अपना डेब्यू मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल की पारियों के दम पर टीम ने स्टंप्स तक बिना विकेट गंवाए 80 रन बना लिए.
 रोहित शर्मा
  @ Twitter/BCCI             वहीं इस मैच के पहले दिन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने हवा में उछलते हुए एक शानदार कैच लपका जिसके देखकर सभी हैरान रह गए.
 मोहम्मद सिराज
  Image Credit: PTI             मोहम्मद सिराज ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर कैच लपका था. सिराज ने हवा में उछलते हुए एक हाथ से ब्लैकवुड का शानगार कैच लपका.
 मोहम्मद सिराज 
  Image Credit: AFP             मोहम्मद सिराज का यह कैच काफी शानदार था और उनके इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 
 मोहम्मद सिराज
  Image Credit: AFP
             मोहम्मद सिराज वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में सिर्फ एक विकेट लेने में सफल हो पाए.
 मोहम्मद सिराज 
  Image Credit: AFP             आर अश्विन पहली पारी में सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 5 विकेट झटके उनके अलावा जडेजा ने 3 विकेट हासिल किए.
 अश्विन 
  Image Credit: AFP             और देखें
  Image credit: Getty       टेस्ट टीम की उपकप्तानी को लेकर अजिंक्य रहाणे ने दिया बड़ा बयान
 एशिया कप: पाकिस्तान को लेकर आकाश चोपड़ा का बयान
 रोहित के लिए सिरदर्द ना बन जाए टीम इंडिया की ये कमजोर कड़ी
 हैरी ब्रूक ने एशेज सीरीज में रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में कोई नहीं कर पाया है ऐसा
     क्लिक करें