Image Credit: ANI
IND vs SA,T20I Series: सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड
दूसरे टी-20 में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से हरा दिया. भले ही भारतीय टीम यह मैच हार गई लेकिन कप्तान सूर्यकुमार ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
सूर्यकुमार यादव
Image Credit: PTI
दरअसल, भारतीय पारी के दौरान सूर्या ने 36 गेंद पर 56 रन की पारी खेली थी. जिसमें उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाने में सफलता हासिल की है.
सूर्यकुमार यादव
Image Credit: PTI बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल में सूर्या का यह 17वां अर्धशतक है. अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान सूर्या ने धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
सूर्यकुमार यादव
Image Credit: ANI दरअसल, साउथ अफ्रीका में टी-20 इंटरनेशनल में अर्धशतक जमाने वाले सूर्या भारत के इकलौते कप्तान बन गए हैं.
सूर्यकुमार यादव
Image Credit: PTI
बता दें कि धोनी ने साउथ अफ्रीका में टी-20 इंटरनेशनल खेलते हुए 2007 में 45 रन की पारी खेली थी. अब कप्तान के तौर पर सूर्या साउथ अफ्रीका में T20I में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं.
एम एस धोनी
Image Credit: ANI इसके अलावा सूर्या ने टी-20 इंटरनेशनल में एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. सूर्या ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 2000 रन भी पूरे कर लिए हैं.
सूर्यकुमार यादव
Image Credit: PTI
सूर्य कुमार यादव टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2000 रन पूरा करने में कोहली की बराबरी करने में सफल हो गए हैं. कोहली ने 56 पारियों में यह कमाल किया था.
सूर्यकुमार यादव
Image Credit: PTI
आपको बता दें की, टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के नाम है.
बाबर आजम
Image Credit: ANI
और देखें
Image credit: Getty IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 में ये होगी भारतीय प्लेइंग XI
मोहम्मद हफीज ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान के मुख्य कोच के रूप में काम करेंगे
IND vs SA: आखिर क्यों मोहम्मद शमी को टी20 और वनडे टीम में नहीं मिली जगह ?
इंग्लैंड के ऑल राउन्डर खिलाड़ी डेविड विली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लेंगे जल्द ही संन्यास
क्लिक करें