Image Credit: PTI
पिछले साल डेब्यू करने वाला ये खिलाड़ी बना T20 में नंबर-1 गेंदबाज
भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर रवि बिश्ननोई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला है.
रवि बिश्ननोई
Image Credit: PTI
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में समाप्त हुई 5 मैचों की टी20 सीरीज में गेंद से धमाल मचाने वाले भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं.
रवि बिश्ननोई
Image Credit: ANI उन्होंने अफगानिस्तान के राशिद खान को आईसीसी टी20 रैंकिंग में पीछे छोड़ा. फरवरी 2022 में टी20 में डेब्यू करने वाले बिश्नोई ने 21 टी20 मैचों में कुल 34 विकेट लिए हैं.
रवि बिश्ननोई
Image Credit: PTI आईपीएल में लखनऊ सुपर जॉयंट्रस की ओर से खेलने वाले रवि बिश्नोई पिछले सप्ताह 5वें नंबर पर थे. उन्होंने 5 पायदान की छलांग लगाते हुए नंबर वन की कुर्सी हासिल की है.
रवि बिश्ननोई
Image Credit: ANI रवि बिश्नोई पिछले सप्ताह 664 रेटिंग प्वॉइंट के साथ पांचवें नंबर पर थे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका प्रदर्शन शानदार रहा. उन्होंने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 9 विकेट चटकाए.
रवि बिश्ननोई
Image Credit: ANI रवि बिश्नोई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने इस सीरीज में अपने पहले ओवर में हर बार विकेट चटकाए.
रवि बिश्ननोई
Image Credit: PTI
बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत के सूर्यकुमार टॉप पर हैं. सूर्या के साथ ऋतुराज भी टॉप-10 में शामिल हैं. इसके साथ ही ऋतुराज गायकवाड भी टी20 में टॉप-10 में शामिल है.
सूर्यकुमार यादव
Image Credit: ANI
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने अपनी मेजबानी में खेली गई इस सीरीज को 4-1 से अपने नाम की थी.
सूर्यकुमार यादव
Image Credit: ANI और देखें
Image credit: Getty IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 में ये होगी भारतीय प्लेइंग XI
मोहम्मद हफीज ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान के मुख्य कोच के रूप में काम करेंगे
IND vs SA: आखिर क्यों मोहम्मद शमी को टी20 और वनडे टीम में नहीं मिली जगह ?
इंग्लैंड के ऑल राउन्डर खिलाड़ी डेविड विली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लेंगे जल्द ही संन्यास
क्लिक करें