Image Credit: ANI
 
IND vs AUS: सिर्फ 30 मैचों में ही इस प्लेयर ने तोड़ दिया MS Dhoni का रिकॉर्ड 
         ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में भारत  (IND vs AUS 2nd T20I) को शानदार 44 रनों  से जीत मिली.
 
ऑस्ट्रेलिया टीम
  Image Credit: AFP
             भारत की जीत में ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी की और 32 गेंद पर 52 रनों की पारी खेली. 
 ईशान किशन
  Image Credit: PTI
             किशन टी-20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे ज्यादा बार 50 से ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. 
 ईशान किशन
  Image Credit: ANI
             ऐसा कर ईशान ने एम एस धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. धोनी ने अपने T20I करियर में 2 दफा 50- या उससे ज्यादा का स्कोर करने में सफल रहे थे. 
 एम एस धोनी
  Image Credit: PTI             पंत ने अबतक 2 बार ऐसा कारनामा किया है. वहीं, केएल राहुल और अब किशन ने टी-20 इंटरनेशनल में 3 बार अबतक 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने वाले बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. 
 ऋषभ पंत
  Image Credit: PTI             टी20 में ईशान किशन के आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने अब तक 30 मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 25.66 की औसत और 123.38 के स्ट्राइक रेट के साथ 744 रन बनाए हैं. 
 ईशान किशन
  Image Credit: ANI
             वहीं, वनडे में किशन ने 27 मैचों में एक डबल सेंचुरी के साथ 933 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में वह 7 अर्धशतक ठोकने में कामयाब रहे हैं. 
 ईशान किशन
  
Image Credit: ANI             
टी-20 इंटरनेशनल में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत के तीन टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाकर धमाका किया हो. 
 भारतीय टीम 
  Image Credit: ANI
             और देखें
  Image credit: Getty     छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बना ऑस्ट्रेलिया, फाइनल में भारत को 6 विकेट से दी करारी शिकस्त
 मोहम्मद हफीज ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान के मुख्य कोच के रूप में काम करेंगे
 IPL 2024: बेन स्टोक्स के बाद अब IPL नहीं खेलेगा ये मैच विनर
 इंग्लैंड के ऑल राउन्डर खिलाड़ी डेविड विली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लेंगे जल्द ही संन्यास
     क्लिक करें