अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैटट्रिक लेने वाले भारतीय गेंदबाज़

Image credit: Getty

चेतन शर्मा

भारत के लिए सबसे पहली हैटट्रिक लेने का रिकॉर्ड चेतन शर्मा के नाम है. उन्होंने 1987 वर्ल्डकप में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था.

Image credit: Getty 


कपिल देव

महान ऑलराउंडर कपिल देव ने 1991 में श्रीलंका के खिलाफ वन-डे में हैटट्रिक ली थी. उन्होंने रोशन महानामा, रमेश रत्‍नायके और सनत जयसूर्या को आउट किया था.

Image credit: Getty


हरभजन सिंह

हरभजन, टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए हैटट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज़ हैं. उन्होंने 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में यह उपलब्धि हासिल की थी.

Image credit: Getty


इरफान पठान

इरफान पठान ने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट में सलमान बट, यूनुस खान और मोहम्मद यूसुफ के विकेट लेकर हैटट्रिक पूरी की थी.

Image credit: Getty


कुलदीप यादव

स्पिनर कुलदीप यादव, वन-डे में दो बार हैटट्रिक लेने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज़ हैं. उन्होंने यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ किया है.

Image credit: Getty


मोहम्मद शमी

शमी ने 2019 वर्ल्डकप में अफगानिस्तान के खिलाफ हैटट्रिक ली थी. उन्होंने मोहम्मद नबी, आफताब आलम और मुजीब उर रहमान को पैवेलियन की राह दिखाई थी.

Image credit: Getty


जसप्रीत बुमराह

बुमराह ने यह उपलब्धि 2019 में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ जमैका टेस्ट में हासिल की थी. उन्होंने डैरेन ब्रावो, शमर ब्रुक्स और रोस्टन चेज़ के विकेट झटके थे.

Image credit: Getty


दीपक चाहर

चाहर अंतरराष्ट्रीय टी-20 में भारत के लिए हैटट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज़ हैं. उन्होंने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ नागपुर में हैटट्रिक ली थी.

Image credit: Getty

और स्‍पोर्ट्स अपडे्टस के लिए 

Image credit: Getty

क्लिक करें