आग बबूला हुए हरभजन सिंह का ट्वीट हुआ वायरल
@Instagram/harbhajan3
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली 209 रनों की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा की आलोचना हो रही है.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप
Image Credit: ANI
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मुकाबले में मिली हार के बाद कई फैन्स रोहित शर्मा की तुलना पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से कर रहे हैं.
रोहित शर्मा
@Instagram/Indiancricketteam
इस दौरान एक फैन ने धोनी को लेकर ट्वीट किया कि माही ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया और फिर टीम को टी20 चैंपियन बनाया.
धोनी
Image Credit: PTI
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह को फैन का यह ट्वीट पसंद नहीं आया और उन्होंने रिट्वीट करते हुए जो जवाब दिया, वो वायरल हो गया.
हरभजन सिंह
Image Credit: ANI
हरभजन सिंह ने लिख,” हां जब ये मैच खेले गए थे तो यह युवा लड़का भारत से अकेला खेल रहा था, अन्य 10 नहीं, अकेले ही उसने ट्राफियां जीतीं.”
हरभजन सिंह
Image Credit: ANI
हरभजन सिंह ने आगे लिखा,” विडंबना है कि जब ऑस्ट्रेलिया या कोई अन्य देश विश्व कप जीतता है तो कहा जाता है कि ऑस्ट्रेलिया या वह देश जीता.”
हरभजन सिंह
Image Credit: PTI
हरभजन सिंह ने अपने ट्वीट में आगे लिखा,” जब भारतीय जीतता है तो कहा जाता है कि कप्तान जीत गया. यह एक टीम खेल है. एक साथ जीतें एक साथ हारे."
हरभजन सिंह
@Instagram/harbhajan3
भारतीय टीम पिछले 10 सालों से कोई भी आईसीसी ट्राफी नहीं जीत पाई है. ऐसे में फैंस धोनी की तुलना वर्तमान कप्तान कर रहे हैं.
धोनी
Image Credit: PTI
और देखें
Image credit: Getty
IPL की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ रहे खिलाड़ी...
अर्धशतक से चूके रोहित शर्मा ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
WTC: सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाली पहली टीम
क्लिक करें