'नेचर बॉय' रिक फ्लेयर चार दशक तक रेसलिंग रिंग में सक्रिय रहे. वह रिकॉर्ड 16 बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं.
जॉन सीना भी अपने करियर में 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुके हैं. वो मॉडर्न एरा के सबसे बड़े WWE स्टार हैं.
'द गेम' ट्रिपल एच 14 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं. वह WWE के सातवें ट्रिपल क्राउन चैंपियन और दूसरे ग्रैंड स्लैम चैंपियन हैं.
'द वाईपर' रैंडी मॉडर्न एरा के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं. वह 13 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप के साथ-साथ दो बार रॉयल रंबल भी जीत चुके हैं.
एज ने 11 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती है. 2011 में गर्दन की चोट की वजह से उन्हें रिटायर होना पड़ा था, लेकिन उनकी रिंग में फिर से वापसी हो गयी है.
द रॉक WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं. वह 10 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुके हैं. इसके अलावा वह दो रॉयल रंबल भी अपने नाम कर चुके हैं.
'द बीस्ट' ब्रॉक लेसनर ने 8 बार WWE चैंपियनशिप जीती है. इसके अलावा वह यूएफसी (UFC) हैवीवेट चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं.
दिग्गज रेसलर द अंडरटेकर ने सात बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती है. उनका रेसलमेनिया में सबसे ज्यादा मैच (25) जीतने का रिकॉर्ड है.
'द टेक्सास रैटल स्नेक' स्टोन कोल्ड एटिट्यूड एरा के सबसे बड़े स्टार और 'पोस्टर बॉय' थे. उन्होंने 6 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती है.
स्टोन कोल्ड के अलावा हल्क होगन, कर्ट एंगल, बतिस्ता, क्रिस जैरिको और सीएम पंक भी 6 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुके हैं.
और स्पोर्ट्स
अपडे्टस के लिए