Image credit: Getty
नडाल को 'क्ले कोर्ट का किंग' कहा जाता है. वह फ्रेंच ओपन को रिकॉर्ड 13 बार जीत चुके हैं और एक ग्रैंड स्लैम सबसे ज्यादा बार जीतने वाले खिलाड़ी भी हैं.
Image credit: Getty
स्वीडन के बोर्ग ओपन एरा के सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ी में से एक हैं. उन्होंने 6 बार फ्रेंच ओपन ख़िताब जीते और 11 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन भी हैं.
Image credit: Getty
स्वीडिश दिग्गज विलैंडर ने ओपन एरा में अलग ही जगह बनाई है. उन्होंने 3 बार फ्रेंच ओपन जीता और 2002 इंटरनेशनल टेनिस हॉल ऑफ़ फ़ेम का हिस्सा बने.
Image credit: Getty
पूर्व विश्व नंबर एक कुर्टेन ने तीन ग्रैंड स्लैम जीते और तीनों ही टाइटल रोलां गैरो पर जीते. वह 2012 में इंटरनेशनल टेनिस हॉल ऑफ़ फ़ेम में शामिल हुए.
Image credit: Getty
अपने फोरहैंड के लिए मशहूर लेंडल का सिक्का क्ले कोर्ट पर खूब चला. वह 3 बार फ्रेंच ओपन जीते और एंडी मरे के कोच भी रह चुके हैं.
Image credit: Getty
इस लिस्ट में एक और स्पेनिश दिग्गज शामिल है. सर्गि ब्रूगुएरा ने 1993 और1994 में दो बार फ्रेंच ओपन पर कब्ज़ा किया था.
Image credit: Getty
चेक गणराज्य के कोड्स ने 1970 और 1971 में फ्रेंच ओपन ख़िताब जीता. उन्हें 1990 में इंटरनेशनल टेनिस हॉल ऑफ फ़ेम में शामिल किया गया था.
Image credit: Getty
अमेरिका के कूरियर ने दो बार फ्रेंच ओपन जीता. वह 22 साल, 11 महीने की उम्र में सभी चार ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं.
Image credit: Getty
Image credit: Getty