सर्वाधिक इंटरनेशनल कैच लेने वाले फील्डर

Image credit: Getty


श्रीलंका के महान बल्लेबाज़ जयवर्धने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 652 इंटरनेशनल मैचों में 440 कैच पकड़े हैं.

Image credit: Getty

महेला जयवर्धने


ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पोंटिंग सफल कप्तान और बल्लेबाज़ ही नहीं, एक शानदार फील्डर भी थे. उन्होंने 560 इंटरनेशनल मैचों में 364 कैच लपके.

Image credit: Getty

रिकी पोंटिंग


दक्षिण अफ्रीका के महानतम ऑलराउंडर कैलिस भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने 519 इंटरनेशनल मैचों में 338 कैच लिए हैं.

Image credit: Getty

जैक कैलिस


'द वॉल' राहुल द्रविड़ ने बल्लेबाजी से ही नहीं, फील्डिंग से भी विरोधियों को परेशान किया. द्रविड़ ने 509 इंटरनेशनल मैचों में 334 कैच पकड़े हैं.

Image credit: Getty

राहुल द्रविड़


न्यूज़ीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ रॉस टेलर इस लिस्ट का हिस्सा बनने वाले इकलौते सक्रिय क्रिकेटर हैं. उन्होंने 433 मैचों में 332 कैच लिए हैं.

Image credit: Getty

रॉस टेलर


इस सूची में एक और कीवी खिलाड़ी शामिल हैं. न्यूज़ीलैंड के सफलतम कप्तान फ्लेमिंग ने 396 इंटरनेशनल मैचों में 306 कैच लपके थे.

Image credit: Getty

स्टीफन फ्लेमिंग


साउथ अफ्रीका के सफलतम कप्तान ग्रीम स्मिथ स्लिप पर फील्डिंग के लिए जाने जाते थे. उन्होंने 347 इंटरनेशनल मैचों में 292 कैच पकड़े.

Image credit: Getty

ग्रीम स्मिथ


ऑस्ट्रेलिया के मार्क वॉ अपनी कलात्मक बल्लेबाज़ी के अलावा फील्डिंग के लिए भी फेमस थे. उन्होंने 372 इंटरनेशनल मैचों में 289 कैच लिए.

Image credit: Getty

मार्क वॉ


वेस्ट इंडीज़ के महान बल्लेबाज़ ब्रायन लारा भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं. इस विंडीज़ सुपरस्टार ने 430 इंटरनेशनल मैचों में 284 कैच पकड़े.

Image credit: Getty

ब्रायन लारा


ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान और बल्लेबाज़ एलन बॉर्डर मैदान पर चुस्ती-फुर्ती के लिए मशहूर थे. उन्होंने 429 इंटरनेशनल मैचों में 283 कैच लिए.

Image credit: Getty

एलन बॉर्डर

और स्‍पोर्ट्स अपडे्टस के लिए 

Image credit: Getty

क्लिक करें