गेंदबाज़, जो अपनी रफ्तार के लिए हैं मशहूर

Image credit: Getty

शोएब अख्तर

'रावलपिंडी एक्सप्रेस' अख्तर ने 2003 वर्ल्डकप में 161.3 किलोमीटर (100.2 मील) प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकीं थी, जो आज भी एक रिकॉर्ड है.

Image credit: Getty


ब्रेट ली

ब्रेट ली की औसत रफ्तार 90 मील प्रति घंटे से ऊपर रहती थी. 2005 में उन्होंने 161.1 किलोमीटर (100.1 मील) प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकीं थी.

Image credit: Getty


शॉन टेट

'द वाइल्ड थिंग' टेट अपनी रफ्तार के लिए मशहूर थे. अपने करियर में टेट दो बार 100 मील प्रति घंटे से ज़्यादा की रफ्तार से गेंद फेंक चुके हैं.

Image credit: Getty


जेफ थॉमसन

थॉमसन ने दावा किया था कि वह 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक चुके हैं, लेकिन टेक्नोलॉजी के अभाव के कारण सही रफ्तार नापी नहीं जा सकी.

Image credit: Getty


मिचेल स्टार्क

स्टार्क वर्तमान क्रिकेट के सबसे तेज़ गेंदबाज़ हैं. 2015 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उन्होंने 160.4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.

Image credit: Getty


एंडी रॉबर्ट्स

एंडी रॉबर्ट्स '70 के दशक के सबसे खतरनाक गेंदबाज़ थे. पाकिस्तान के इमरान खान के मुताबिक उन्हें करियर की सबसे भयावह और तेज़ गेंद रॉबर्ट्स ने फेंकी थी.

Image credit: Getty


फिडेल एडवर्ड्स

एडवर्ड्स अपनी रफ्तार और स्विंग के लिए मशहूर थे. 2003 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 157.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.

Image credit: Getty


मिचेल जॉनसन

जॉनसन का लोहा दुनिया मानती है. 2013 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर की सबसे तेज़ गेंद 156.8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी थी.

Image credit: Getty


एलन डोनाल्ड

डोनाल्ड '90 के दशक के सबसे तेज़ गेंदबाज़ थे. उनकी औसत रफ्तार 150 किलोमीटर प्रति घंटे से ऊपर रहती थी, जिस वजह से उन्हें 'वाइट लाइटनिंग' बुलाया जाता था.

Image credit: Getty


मोहम्मद सामी

पाकिस्तान के सामी भी तेज़ रफ्तार के लिए जाने जाते थे. 2003 वर्ल्डकप में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ सामी ने 156.4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.

Image credit: Getty


शेन बॉन्ड

शेन बॉन्ड किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. 2003 वर्ल्डकप में उन्होंने 156.4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर सबको हैरान कर दिया था.

Image credit: Getty

और स्‍पोर्ट्स अपडे्टस के लिए

Image credit: Getty

क्लिक करें