@Insta- yusuf_pathan राजनीति की पिच पर उतरे यूसुफ पठान
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को प्रदेश की सभी 42 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की.
तृणमूल कांग्रेस
Image Credit: PTI तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान तथा कीर्ति आजाद जैसे कई नए चेहरों को शामिल किया गया है.
यूसुफ पठान
@Insta- yusuf_pathan क्रिकेटर यूसुफ पठान बहरामपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि कीर्ति आजाद को बर्धमान-दुर्गापुर सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है.
यूसुफ पठान
@Insta- yusuf_pathan क्रिकेटर यूसुफ पठान पहली बार राजनीति की फील्ड पर उतरेंगे. उन्होंने इससे पहले कभी चुनाव नहीं लड़ा है.
यूसुफ पठान
@Insta- yusuf_pathan भारत के लिए 57 वनडे और 22 टी20 मैच खेल चुके युसूफ पठान क्रिकेट के मैदान पर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे.
यूसुफ पठान
@Insta- yusuf_pathan टीम इंडिया के लिए वनडे में युसूफ ने 2 शतक और 3 अर्धशतक के साथ 810 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने इस फॉर्मेट में 33 विकेट झटके हैं.
यूसुफ पठान
@Insta- yusuf_pathan यूसुफ पठान भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में 236 रन बना चुके हैं और उनके नाम क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 13 विकेट हैं.
यूसुफ पठान
@Insta- yusuf_pathan यूसुफ पठान 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे.
यूसुफ पठान
@Insta- yusuf_pathan और देखें
ICC टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने नंबर-1 बनकर रचा इतिहास
रांची टेस्ट के बाद जायसवाल, गिल और ध्रुव जुरेल ने ICC रैंकिंग में लगाई छलांग
IND vs ENG 5th Test: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में डेब्यू कर सकता है यह बल्लेबाज
BCCI ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान
क्लिक करें