Image credit: Getty

पिछले दशक के यूरोपियन गोल्डन

बूट विनर


2010–11 (क्रिस्टियानो रोनाल्डो)

2010–11 मे रोनाल्डो ने यूरोप की प्रथम श्रेणी लीग्स में सर्वाधिक 40 गोल किए थे, जिसके बाद उन्हें यूरोपीय गोल्डन बूट मिला था.

Image credit: Getty


2011–12 (लायनेल मेसी)

2011–12 में मेसी का जादू दुनिया ने देखा. उन्होंने बार्सिलोना के लिए 50 गोल किए, जिस वजह से उन्हें यूरोपीय गोल्डन बूट अवार्ड मिला था.

Image credit: Getty


2012–13 (लायनेल मेसी)

2012-13 का यूरोपीयन गोल्डन बूट अवार्ड बार्सिलोना के महान खिलाड़ी मेसी के नाम रहा था. इस दौरान उन्होंने 46 गोल किए थे.

Image credit: Getty


2013–14 (रोनाल्डो और सुआरेज़)

इस सत्र का गोल्डन शू अवार्ड दो दिग्गजों के बीच शेयर हुआ था. 31 गोल के साथ यह अवार्ड रोनाल्डो और सुआरेज़ ने संयुक्त रूप से जीता था.

Image credit: Getty


2014–15 (क्रिस्टियानो रोनाल्डो)

यह यूरोपीयन सत्र क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम रहा. उन्होंने रियाल मैड्रिड के लिए 48 गोल करते हुए यह अवार्ड जीता था.

Image credit: Getty


2015–16 (लुइस सुआरेज़)

इस सत्र में सुआरेज़ ने बार्सिलोना के लिए अपना जादू दिखाया. उन्होंने 40 गोल की मदद से गोल्डन शू अवार्ड जीता था.

Image credit: Getty


2016–17 (लायनेल मेसी)

मेसी ने 2016–17 में एक बार फिर कमाल किया. इस सत्र में उन्होंने 37 गोल करते हुए गोल्डन शू अवार्ड जीता था.

Image credit: Getty


2017–18 (लायनेल मेसी)

मेसी ने 2017-18 सत्र के दौरान भी अपनी बादशाहत साबित की. उन्होंने इस सत्र में 34 गोल करते हुए यह अवार्ड अपने नाम किया.

Image credit: Getty


2018–19 (लायनेल मेसी)

इस सत्र में मेसी ने दशक का पांचवां और रिकॉर्ड छठा यूरोपीयन गोल्डन शू अवार्ड जीता. उन्होंने 36 गोल किए थे.

Image credit: Getty


2019–20 (चिरो इमोमोबिले)

इमोमोबिले ने 2019–20 में लाज़िओ के लिए 36 गोल किए थे. इस शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने गोल्डन शू अवार्ड जीता था.

Image credit: Getty

Image credit: Getty

और स्‍पोर्ट्स अपडे्टस के लिए