PTI1_14_2020_000198B-xmwvogzgsn.jpg
Image Credit: PTI

डेविड वॉर्नर फिल्मी अंदाज में हेलिकॉप्टर से पहुंचेगे स्टेडियम 

PTI1_14_2020_000196B-cijylccsqg.jpg

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने हाल ही में टेस्ट और वनडे फॉर्मेट को अलविदा कहा है. लेकिन एक बार फिर वो चर्चा में हैं.

डेविड वॉर्नर

Image Credit: PTI
AP06_21_2022_000426B-urrlxxympj.jpg

डेविड वार्नर अब बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के खेलते हुए दिखाई देंगे. हालांकि, मैच में उनकी एंट्री को लेकर चर्चा अधिक है.

डेविड वॉर्नर

Image Credit: PTI
AP5_24_2019_000166B-yhtkobzcbx.jpg

दरअसल, शुक्रवार को सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ मैच में डेविड वॉर्नर अपने भाई की शादी के बाद सीधे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड आएंगे.

डेविड वॉर्नर

Image Credit: PTI

डेविड वॉर्नर इस दौरान हेलीकॉप्टर से उतरेंगे. उम्मीद है कि वॉर्नर का हेलिकॉप्टर मैदान के बाहर की आउटफील्ड पर उश जगह उतरेगा.

डेविड वॉर्नर

Image Credit: ANI

यदि मौसम ने साथ दिया तो डेविड वॉर्नर हंटर वैली में शादी में शरीक होने के बाद शाम 5 बजे के आसपास स्टेडियम पहुंचेंगे.

डेविड वॉर्नर

@Insta- davidwarner31

सिडनी सिक्सर्स के सीन एबॉट ने इसको लेकर मजाक में कहा है,"वह थोड़ा हॉलीवुड का है, है ना, वह बिल्कुल डेवी है." 

डेविड वॉर्नर

Image Credit: PTI

सिडनी थंडर के लिए वॉर्नर अपने टेस्ट संन्यास के बाद इस सीजन तीन मैच खेलेंगे और यह मैच उनमें से एक होगा. वॉर्नर इसके बाद आईएलटी20 में खेलेंगे.

डेविड वॉर्नर

Image Credit: PTI

टेस्ट और वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह चुके डेविड वॉर्नर के वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में वापसी की उम्मीद है.

डेविड वॉर्नर

Image Credit: ANI

और देखें


बांग्लादेश आम चुनाव: शाकिब अल हसन डेढ़ लाख वोटों से जीते चुनाव

T20 World Cup: कब भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

IND vs AFG T20 Series: टीम इंडिया का हुआ ऐलान

डेविड वॉर्नर के नाम है ये बड़ा रिकॉर्ड, सचिन, रोहित समेत कई दिग्गजों से हैं आगे

क्लिक करें